आपकी शादी है तो आपको सबसे ज्यादा टेंशन एक बात की होगी की आपको अपनी शादी में कौनसा लहंगा पहनाना है.और लहंगे के साथ कौनसी ज्वेलरी पहने जिससे आपका हटके क्लासी लुक आए। आप लहंगा सेलेक्ट भी कर लेते होंगे तो आपको ज्वैलरी मैच करने में दिक्कत आती होगी.और आप कन्फ्यूज रहते होंगे कैसे ज्वेलरी को मैच करें।तो चलिए आपको बता तें हैं.कैसे आप अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ ज्वेलरी मैच कर सकते हैं.
आपके ब्राइडल आउटफिट के साथ आप दो टोन वाली ज्वेलरी जैसे गोल्ड और सिल्वर को मैच करके पेयर कर सकती हैं। अपने रेड लहंगे के साथ जब आप ग्रीन स्टोन्स में ग्लोड ज्वेलरी पहनेंगी तो यह आपको एकदम प्रिंसेस लुक देगा। इसी तरह लेयर्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी जैसे कि कुंदन के साथ गोल्ड स्टोन्स और पर्ल का मैच भी अच्छा लगेगा। मगर यह सुनिश्चित करें कि आपकी ज्वलेरी का टोन या स्टोन ऐसे हों, जो आपके ब्राइडल आउटफिट से मैच करें और आपके ओवरऑल लुक को निहारे।
अगर आप कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी को पहनने का प्लान कर रही हैं, तो आप इसे अपने ब्राइडल आउटफिट के दुपट्टे के साथ मैच कर सकती हैं। जैसे कि अगर पिंक लहंगे के साथ लाइट या मिंट ग्रीन दुपट्टा पहन रही हैं, तो उसके साथ एमेरल्ड या मिंट ग्रीन ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी। अगर आपके आउटफिट का कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर है, तो आप अपनी ज्वेलरी को न्यूट्रल रखने की बजाय बॉर्डर के साथ मैच कर सकती हैं।
आइवरी लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस तो आमतौर पर दुल्हनें पहनना पसंद करती ही हैं, लेकिन आप इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी पहनेंगी तो आपका लुक और सुंदर लगेगा। आप अपने आइवरी रंग के लहंगे के साथ ब्लू, पिंक और रेड स्टोन्स के साथ-साथ एमेरल्ड और ब्राइट स्टोन्स की ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। सिर्फ लहंगे के साथ ही नहीं, इसे व्हाइट साड़ी के साथ भी पेयर करके पहना जा सकता है।
बिल्कुल अलग तरह का लहंगा और अलग तरह की ज्वेलरी का भी आजकल बहुत चलन है। अगर आप भी कलर ब्लॉकिंग के बारे में सोच रही हैं, तो फिर अपने अलग रंग के लहंगे के साथ मरून, पिंक, ग्रीन स्टोन्स के लहंगे ट्राई कर सकती हैं। यह कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड आपको भीड़ से एकदम अलग दिखाएगा।
अगर आप लाइट पिंक, मिंट ग्रीन, लाइट ब्लू रंग का लहंगा पहन रही हैं, तो आप सेम रंग की लेकिन थोड़ी डार्क ज्वेलरी उसके साथ पेयर कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका आउटफिट अलग स्टैंड करेगा और ज्वेलरी आपके अटायर को कॉम्प्लिमेंट करती है। हल्के गुलाबी या पीच रंग के लहंगे के साथ रूबी या डीप पिंक स्टोन्स के साथ ज्वेलरी, पिस्ता हरे रंग की पोशाक के साथ गहरे हरे रंग के मोती या हल्के नीले रंग के मिक्स के साथ ब्लू स्टोन्स की ज्वेलरी शानदार लगते हैं! इस तरह के कॉन्ट्रास्ट को चुनते समय, लॉन्ग नेकलेस के साथ शॉर्ट कॉन्ट्रास्टिंग बहुत शानदार दिखता है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…