इन आसान टिप्सों से अपने ब्राइडल लुक के साथ ज्वेलरी मैच करें

How to match jewelery with bridal look

आपकी शादी है तो आपको सबसे ज्यादा टेंशन एक बात की होगी की आपको अपनी शादी में कौनसा लहंगा पहनाना है.और लहंगे के साथ कौनसी ज्वेलरी पहने जिससे आपका हटके क्लासी लुक आए। आप लहंगा सेलेक्ट भी कर लेते होंगे तो आपको ज्वैलरी मैच करने में दिक्कत आती होगी.और आप कन्फ्यूज रहते होंगे कैसे ज्वेलरी को मैच करें।तो चलिए आपको बता तें हैं.कैसे आप अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ ज्वेलरी मैच कर सकते हैं.

टो टोन को मैच कर पहनें

gold silver jewellery and lehenga
आपके ब्राइडल आउटफिट के साथ आप दो टोन वाली पेयर कर सकती हैं

आपके ब्राइडल आउटफिट के साथ आप दो टोन वाली ज्वेलरी जैसे गोल्ड और सिल्वर को मैच करके पेयर कर सकती हैं। अपने रेड लहंगे के साथ जब आप ग्रीन स्टोन्स में ग्लोड ज्वेलरी पहनेंगी तो यह आपको एकदम प्रिंसेस लुक देगा। इसी तरह लेयर्ड स्टेटमेंट ज्वेलरी जैसे कि कुंदन के साथ गोल्ड स्टोन्स और पर्ल का मैच भी अच्छा लगेगा। मगर यह सुनिश्चित करें कि आपकी ज्वलेरी का टोन या स्टोन ऐसे हों, जो आपके ब्राइडल आउटफिट से मैच करें और आपके ओवरऑल लुक को निहारे।

ज्वेलरी को दुपट्टे या बॉर्डर के साथ करें मैच

matching jewellery
अपने ब्राइडल आउटफिट के दुपट्टे के साथ ज्वैhttps://youtu.be/Sk8bcFprMmQलरी मैच करें

अगर आप कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी को पहनने का प्लान कर रही हैं, तो आप इसे अपने ब्राइडल आउटफिट के दुपट्टे के साथ मैच कर सकती हैं। जैसे कि अगर पिंक लहंगे के साथ लाइट या मिंट ग्रीन दुपट्टा पहन रही हैं, तो उसके साथ एमेरल्ड या मिंट ग्रीन ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी। अगर आपके आउटफिट का कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर है, तो आप अपनी ज्वेलरी को न्यूट्रल रखने की बजाय बॉर्डर के साथ मैच कर सकती हैं।

व्हाइट, आइवरी या लाइट लहंगे के साथ ब्राइट ज्वेलरी

no neutral and white bridal
आइवरी लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस के साथ पेयर करें

आइवरी लहंगे के साथ डायमंड नेकलेस तो आमतौर पर दुल्हनें पहनना पसंद करती ही हैं, लेकिन आप इसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी पहनेंगी तो आपका लुक और सुंदर लगेगा। आप अपने आइवरी रंग के लहंगे के साथ ब्लू, पिंक और रेड स्टोन्स के साथ-साथ एमेरल्ड और ब्राइट स्टोन्स की ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। सिर्फ लहंगे के साथ ही नहीं, इसे व्हाइट साड़ी के साथ भी पेयर करके पहना जा सकता है।

कलर ब्लॉकिंग ज्वेलरी करें ट्राई

color blocking jewellery
बिल्कुल अलग तरह का लहंगा और अलग तरह की ज्वैलरी पहने

बिल्कुल अलग तरह का लहंगा और अलग तरह की ज्वेलरी का भी आजकल बहुत चलन है। अगर आप भी कलर ब्लॉकिंग के बारे में सोच रही हैं, तो फिर अपने अलग रंग के लहंगे के साथ मरून, पिंक, ग्रीन स्टोन्स के लहंगे ट्राई कर सकती हैं। यह कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड आपको भीड़ से एकदम अलग दिखाएगा।

सेम कलर में कॉन्ट्रास्ट करें ज्वेलरी

same colour contrast jewellery
सेम कलर में कॉन्ट्रास्ट करें ज्वेलरी पेयर करें

अगर आप लाइट पिंक, मिंट ग्रीन, लाइट ब्लू रंग का लहंगा पहन रही हैं, तो आप सेम रंग की लेकिन थोड़ी डार्क ज्वेलरी उसके साथ पेयर कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका आउटफिट अलग स्टैंड करेगा और ज्वेलरी आपके अटायर को कॉम्प्लिमेंट करती है। हल्के गुलाबी या पीच रंग के लहंगे के साथ रूबी या डीप पिंक स्टोन्स के साथ ज्वेलरी, पिस्ता हरे रंग की पोशाक के साथ गहरे हरे रंग के मोती या हल्के नीले रंग के मिक्स के साथ ब्लू स्टोन्स की ज्वेलरी शानदार लगते हैं! इस तरह के कॉन्ट्रास्ट को चुनते समय, लॉन्ग नेकलेस के साथ शॉर्ट कॉन्ट्रास्टिंग बहुत शानदार दिखता है।