अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग और फिटनेस के दम बॉलीवुड में नाम कमाने वाले जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है.. जॉन ने 2003 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी एक्टिंग के बदौलत फैंस का खूब प्यार भी पाया। . वही जॉन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। फिटनेस और एक्टिंग के सिवा जॉन को बाइक का काफी शोक है, वही जॉन ने धूम मूवी में अपनी बाइकिंग स्किल्स भी दिखा चुके है. जॉन सुपर बाइक्स का शोक रहते है साथ ही जॉन के पास सुपर बाइक्स का काफी अच्छा कलेक्शन भी है इस कलेक्शन में देश विदेश की कई अलग अलग तरह की बाइक है. आज जॉन के जन्मदिन पर हम आपको उनकी सुपर बाइक के कलेक्शन के बारे में बताएंगे.
जॉन की पास Kawasaki Ninja ZX-14R बाइक है जिसकी झलक जॉन ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में दिखाई थी. इस शानदार बाइक में 1441 cc इन-लाइन, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 208 bhp की पावर और 154 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत 19.7 lakhs रूपए है।
वही जॉन के कलेक्शन की दूसरी बाइक Aprilia RSV4 RF है। इस बाइक में 999 cc इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 195 bhp की पावर और 115 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस शानदार सी बाइक की कीमत 22.42 Lakh है।
जॉन ने अपने सुपर बाइक कलेक्शन में BMW S 1000RR भी रखी है. यह बाइक जॉन ने हाल ही में अपने कलेक्शन में ऐड की है. इस सुपरबाइक में 998 cc का इंजन है, जो 204 bhp और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई जनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है. इस बाइक की कीमत ₹18.5 lakhs – ₹21 lakhs तक है।
जॉन के कलेक्शन की लिस्ट में Yamaha R1 भी शामिल है.ये एक पावरफुल बाइक है जिसमें 998cc का पावरफुल इंजन लगाया गया है जो 13500 Rpm पर 197.30 Bhp की मैक्सिमम पावर और जेनरेट करता है. कीमत की बात की जाए तो Yamaha R1 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 19.24 रुपये है।
जॉन ने इस बाइक का 60वां ऐनिवर्सरी एडिशन लिया है. इस शानदार बाइक में 1679 cc, V-ट्विन इंजन है, जो 197 bhp की पावर और 166 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 24.94 लाख रुपये है।
जॉन के बाइक कलेक्शन में 17,99,000 रुपये कीमत की MV Agusta F3 800 भी शामिल है. इस बाइक में 798 सीसी के साथ तीन सुपर कूल्ड इंजन है जो कि 150बीएचपी और 88 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
जॉन के कलेक्शन की यह बाइक काफी पसंद करी जाने वाली बाइक में से एक है. इस इटैलियन बाइक में 1103 सीसी, 90 डिग्री वी4 इंजन है जो कि 211सीसी और 124 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत22.7 lakhs – ₹57.2 lakhs है।
वही बाइक के सिवा जॉन अब्राहम के पास कार का भी अच्छा कलेक्शन है. जॉन के पास लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो ,निसान GTR ब्लैक एडिशन, ऑडी Q3 एंड Q7, मारुती सुजुकी जिप्सी, यामाहा R1 जैसी कई लग्जीरियस कार का कलेक्शन भी है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…