अंबानी खानदान की बहू श्लोका मेहता की नई तस्वीरें आई सामने, लाल रंग की शॉर्ट ड्रेस में लग रही है ग्लैमरस

SHloka Mehta in Red short dress

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से इसी साल 9 मार्च को हुई थी। जिसके बाद ये कपल हमेशा सुर्खियों में छाया रहते है।

अंबानी परिवार का हर सदस्य जहां कहीं भी जाता है सुर्खियां बटोर लेता है। शादी के बाद श्लोका की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आईं। हाल ही में श्लोका की नई फोटोज सामने आई है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों में वो रेड कलर की शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस पहने दिख रही हैं जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया। इस वन शोल्डर लेस ड्रेस में पीछे की तरफ बो ट्रेल लगा है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और इसके साथ उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स पहने। श्लोका ने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक अपने लुक को पूरा किया है । तस्वीरों में श्लोका काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

श्लोका की इन तस्वीरों को उनकी मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।सेलिब्रिटी आर्टिस्ट ओजस रजनी ने भी सोशल मीडिया पर श्लोका की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि खूबसूरत श्लोका बहुत डाउन टू अर्थ और विनम्र हैं।

https://www.instagram.com/p/B46x_JAB-GL/

इसके पहले भी मुकेश अम्बानी की बहन नीना कोठरी की बेटी नयनतारा की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में भी श्लोका का लुक काफी शानदार था । इस मोके पर श्लोका ने खूबसूरत डर्टी पिंक कलर के प्लेन लहंगा के साथ स्टाइलिश ब्लाउज और मैचिंग ओवर स्रग्र पहना था इस लुक के साथ उन्होंने स्टाइलिश चोकर और ईयररिंग्स पहना हुआ था जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता डायमंड कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। आपको बता दे श्लोका और आकाश ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में पढ़ाई की थी। दोनों के बीच पहले से ही अच्छी दोस्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश अंबानी श्लोका को बचपन से पसंद करते थे। स्कूल की बधाई पूरी कर श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की थी साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं। इसके अलावा श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में सह संस्थापक भी हैं।

Related posts