Lifestyle News

गर्मियों में अपनी स्कीन का ऐसे रखें ख्याल

गर्मियां आने वाली है। गर्मियों में चहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है।अक्सर देखा जाता है की गर्मियां आते ही हमारे चेहरे का स्किन टोन डार्क होने लगता है. तेज धूप, गर्मी और धूल हमारे चेहरे की चमक को मिटा देते हैं। जिसकी वजह से हमारा कॉन्फिडेंट भी लो हो जाता है। और हम इन सबको लेकर टेंशन में आ जाते हैं।इन सभी झंझटों से बचने के लिए और अपनी त्वचा को पहले की तरह चमकदार बनाए रखने के लिए गर्मी में अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है।तो आइए आज आपको बताते कैसे आप गर्मी में अपनी स्कीन का ख्याल रख सकते है।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल(protect skin with sunscreen)

घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

गर्मी आते ही तेज धूप से चेहरा खराब होने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जोकि आपके चेहरे को सूरज की किरणों से बचाने में मदद करता है. आपके सनस्क्रीन में यूवीए और यूवीबी होना चाहिए, जो एसपीएफ 30 और एसपीएफ 70 में आता हो. सनस्क्रीन आपको सूरज की यूवी रेज से बचाती है. घर से बाहर जाने से आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगाएं.

कम से कम मेकअप करें(no makeup)

गर्मियों में कम मेकअप करना सबसे अच्छा होता है

गर्मियों में कम मेकअप करना सबसे अच्छा होता है लेकिन आप अगर फाउंडेशन लगाना चाहती हैं तो आपको इसके बाद एसपीएफ युक्त फेस पाउडर भी लगाना चाहिए, जिससे आप रूखी त्वचा से बच सकेंगे. मेकअप हल्का हो या ज्यादा पसीने और चिपचिपाहट के कारण यह आपकी स्किन को खराब कर सकता है. हालांकि अगर आप मेकअप कर रहे हैं तो आपको इसके बाद चेहरे की डीप क्लीनजिंग करनी चाहिए.

एक्सफॉलिएशन जरूरी है(exfoliation of skin)

सप्ताह में एक बार एक्सफॉलिएट जरूर करें

लोगों की स्किन कई एक्सटर्नल फैक्टर से प्रभावित होती है, ऐसे में कम से कम सप्ताह में एक बार एक्सफॉलिएट जरूर करें. स्किन को एक्सफॉलिएट करने से आपकी त्वचा नरम और मुलायम भी रहती है. सफाई के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से ये स्किन में अंदर तक समा जाता है और लंबे समय तक आपकी स्किन (skin care) को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है

गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं(drink more water in summer)

हर 30 मिनट में कम से कम एक बार पानी पिएं

गर्मी के दौरान भी अगर आपको अपने चेहरे पर ग्लो बनाए रखना है तो आपको एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए. हो सके तो पानी की बोतल अपने साथ रखें और याद रखें कि हर 30 मिनट में कम से कम एक बार पानी पिएं. पानी न केवल आपको तरोताजा महसूस करने में मदद करता है.

लोशन से अपने शरीर को हाइड्रेट करें(Hydrate Your Body With Lotion)

घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

गर्मियों में आपको हमेशा अपने साथ एक समर लोशन रखना चाहिए. लोशन लगाने से स्किन हाइड्रेट रहता है. इतना ही नहीं बॉडी लोशन लगाने से स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं. हालांकि, आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लोशन लेना चाहिए. सेंसटिव स्किन वालों को ऐसा बॉडी लोशन लेना चाहिए, जिसमें रोज वॉटर, विटामिन ग्लिसरीन, कैमोमाल जैसे इंग्रीडिऐंट्स मौजूद हों

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago