जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

Svg%3E

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी है। दिल्ली में कई ऐसे घर हैं, मुंबई के बाद दिल्ली ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते है। बिजनेस मैन से लेकर पॉलिटिशन तक सबके पास बडे़ और आलीशन घर है। इस अर्टिकल में हम आपको दिल्ली के सबसे महंगे और आलिशान घरों के बारे में बताएंगे। जिनकी कीमत आरबों में है.

जिंदल हाउस(Jindal House)

Svg%3E
इस बंगले की कीमत 125-150 करोड़ रुपये के करीब है

आपको बता दें जिंदल ग्रुप के मालिकाना हक वाले जिंदल परिवार के पास देश में कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं। दिल्ली में भी जिंदल परिवार का एक बंगला है। इस बंगले की कीमत 125-150 करोड़ रुपये के करीब है। इस बंगले में उद्योगपति और पॉलिटीशियन नवीन जिंदल रहते हैं, जो जिंदल हाउस के नाम से जाना जाता है। दिल्ली के सबसे महंगे बंगलों में नवीन जिंदल के बंगले का नाम भी शुमार है।

आहूजा निवास(Ahuja Niwas)

Svg%3E
इसकी बगंले की कीमत करीब 175 करोड़ रुपये है

अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के फैन है तो उनके आहुजा हाउस की तस्वीरें आपने जरूर देखी होगी।यह बंगला सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा का है। वह शशि एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। उनका ये बंगला दिल्ली के पृथ्वीराज मार्ग पर स्थित है। यह बंगला सेंट्रल दिल्ली में करीब 3170 स्क्वायर यार्ड में स्थित है। इसकी कीमत करीब 175 करोड़ रुपये है।

अडानी हाउस(Adani House)

Svg%3E
गौतम अडानी का यह घर काफी खूबसूरत है


एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की पॉजिशन हासिल करने वाले गौतम अडानी के पास कई सारी प्रॉपर्टी है। बात करें उनके घर की तो
गौतम अडानी’ के पास दिल्ली-एनसीआर में गुड़गांव के सरखेज इलाके में एक शानदार घर है, उन्होंने इस शानदार घर पर 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस 25,000 वर्ग फीट के घर में 7 बेडरूम, 6 हॉल और किचन है . साथ ही 1 स्टडी रूम भी है।

लक्ष्मी मित्तल हाउस(Lakshmi Mittal)

Svg%3E
यह बंगला दिल्ली की सबसे महंगी लोकेशन पर है

मशहूर बिजनेसमैन लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शुमार हैं। मित्तल स्टील किंग के नाम से मशहूर हैं। मित्तल ग्रुप्स का भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोबार फैला हुआ है। लक्ष्मी मित्तल ने नई दिल्ली के औरंगज़ेब रोड पर साल 2005 में एक बंगला खरीदा था. यह बंगला दिल्ली की सबसे महंगी लोकेशन पर है. बंगले की कीमत लगभग 31 करोड़ रुपये है.

रुइया मेनसन(Ruiya Manson)

Svg%3E
यह बंगला करीब 2.24 एकड़ में फैला है


एस्सार ग्रुप के रुइया ब्रदर्स के पास भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है। यह बंगला दिल्ली के तीस जनवरी मार्ग पर स्थित है, जो करीब 2.24 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें एक बड़ा सा लॉन और साथ ही स्वीमिंग पूल भी है। रुइया ब्रदर्स के इस लग्जरी बंगलो की कीमत करीब 92 करोड़ रुपये है। रुइया ब्रदर्स का यह सिर्फ एक बंगला है, देश से लेकर विदेश तक उनके पास ऐसी कई प्रॉपर्टीज हैं।

तलवार हाउस(Talwar House)

Svg%3E
रेणुका तलवार इस घर में रहती है


डीएलएफ का नाम तो हर किसी ने सुना है। डीएलएफ के चेयरमैन और अरबपति केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार के पास भी दिल्ली में एक बेहद महंगी प्रॉपर्टी है। यह बंगला दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले की कीमत करीब 435 करोड़ रुपये है। यह बंगला देश के सबसे महंगे बंगलों में से एक है, जिसमें रेणुका तलवार रहती हैं।

विजय शेखर हाउस(Vijay Shekhar House)

Svg%3E
दिल्ली के गोल्फ लिंक्स में स्थित यह बंगला करीब 6000 स्क्वायर फुट में स्थित है


पेटीएम को आज कौन नहीं जानता। हाल ही में पेटीएम महाआईपीओ भी लाया था, जिसके बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई। पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के पास भी दिल्ली में बहुत ही महंगा बंगला है।दिल्ली के गोल्फ लिंक्स में स्थित यह बंगला करीब 6000 स्क्वायर फुट में स्थित है और इसकी कीमत लगभग 82 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

डिक्सन हाउस(Dixon House)

Svg%3E
सुनील वाचानी ने यह घर में 170 करोड़ रुपये में खरीदा

डिक्सन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील वाचानी ने लुटियंस दिल्ली में 170 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है. जो कोरोना काल के बाद लगे लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में सबसे बड़ा आवासीय लेनदेन में से एक माना जाता है.