Lifestyle News

Wedding outfits: शादियों के सीजन में ट्रॉय करें ये आउटफिटस्, जो बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती

Wedding outfits: जब भी घर में किसी खास व्यक्ति की शादी होती है, तो उस शादी में लड़कियां काफी कंफ्यूज हो जाती हैं. चाहे भाई, चाचा या मामा की शादी हो या बहन, बुआ, मौसी की लड़कियां खुद को एक नया लुक देने की कोशिश में लगी रहती हैं. लेकिन अक्सर शादी की भागदौड़ और काम में आप अपने लिए एक बेहतरीन आउटफिट नहीं चुन पाते हैं.

फिलहाल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. अगर आपके किसी खास भाई बंधु की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली है और आपने अपना आउटफिट नहीं चुना है तो हम आपको कुछ बेहतरीन आउटफिट बताने वाले हैं. जिन्हें पहनकर आप शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखाई देंगी. तो आइए जानते हैं आप शादियों में किस तरह के आउटफिट को पहनकर सभी से हटके लग सकती हैं..
 

क्रॉप टॉप, स्कर्ट लंहगा

शादियों में संगीत और मेहंदी जैसे कई छोटे छोटे कार्यक्रम होते हैं. इन कार्यक्रमों में आप क्रॉप टॉप और स्कर्ट लहंगा पहन सकते हैं. आजकल इसका ट्रेंड काफी ज्यादा है. आप स्टाइलिश क्रॉप टॉप और स्कर्ट लहंगा को आसानी से फंक्शन में कैरी भी कर सकते हैं.

ऑफ बीट कलर लंहगा

आजकल ऑफबीट कलर के लहंगा काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. डार्क कलर लहंगा दुल्हन पर ही अच्छा लगता है. ऐसे में दुल्हन से थोड़ा हटकर आउटफिट पहनने के लिए आप ऑफबीट कलर लहंगा शादी में जरूर पहन सकते हैं.

wedding lehenga in hindi

अनारकली लंहगा

अनारकली लहंगा थोड़ा पुराना स्टाइल है. लेकिन आज के टाइम में पुराना स्टाइल ही नया स्टाइल बनकर छाया हुआ है. अनारकली लहंगा पहनकर आप सबसे अलग लग सकती हैं. यह लहंगा आपको बिल्कुल अनारकली वाला लुक देगा.
 

केप स्टाइल लंहगा

आजकल के टाइम में केप स्टाइल लहंगा काफी ज्यादा ट्रेंड में है. लहंगा चोली काफी पुराना फैशन हो गया है इसलिए आप अगर अपनी किसी खास शादी में जाने वाले हैं तो आप केप स्टाइल लंहगें से जुड़ी कई वैरायटी देख सकते हैं.

कोल्ड शोल्डर लहंगा

अगर आप अपने लहंगे को थोड़ा अलग स्टाइल देना चाहती है तो कोल्ड शोल्डर लहंगा आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा. बेशक आज के टाइम में जो ज्यादा अपडेटेड हैं उन्हें भी इस लहंगे की डिजाइन के बारे में पता होगा. ऐसे में आप भी थोड़ा अपडेट होकर कोल्ड शोल्डर लहंगा पहनकर ही शादी में धूम मचा सकते हैं.

फ्लोर लेंथ अनारकली गाउन

घर की शादी से जुड़े संगीत या मेहंदी फंक्शन में आप फ्लोर लेंथ का अनारकली गाउन भी पहन सकते हैं. गाउन भी लड़कियों के लिए काफी सुंदर आउटफिट है. इसमें आप बहुत ज्यादा सुंदर और परी की तरह लगते हैं. आप अनारकली गाउन का बहुत अच्छा डिजाइन लेकर सबसे अलग लग सकते हैं.

wedding outfit in hindi

ब्राइट कलर लहंगा

ऑफ बीट लहंगा अपनी जगह और ब्राइट कलर लहंगा अपनी जगह शानदार है. लेकिन अगर आप ब्राइट कलर ज्यादा पसंद करते हैं तो आप अपने घर की शादी में ब्राइट कलर लहंगा पहन सकते हैं.

शरारा

इसके अलावा आजकल की शादियों में शरारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. शरारा पुराने समय में काफी पहना जाता था लेकिन फिर से पुराना फैशन आम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में आप शादी में हिट दिखने के लिए शरारा भी पहन सकते हैं.

पेस्टल कलर लहंगा

पेस्टल कलर लहंगा भी लड़कियों की पहली पसंद है. इसके खूबसूरत कलर की वजह से इसका लोग भी काफी अच्छा आता है. पेस्टल कलर लहंगा पहनने के बाद आपका चेहरा भी खिल उठता है.

प्रिंसेस लाइक गाउन

प्रिंसेस लाइक गाउन में गाउन की डिजाइन एक प्रिंसेस गाउन की तरह होती है. जिसे कम उम्र की लड़कियां काफी अच्छे से पहन कर शादी में सुंदर दिख सकती हैं.

Anshika Johari

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago