दिसंबर की ठण्ड के साथ ही शादियों का सीजन भी आ गया है शहर में आपको जहा तहा बैंड, बाजा, बारात और शादी के मंडप दिख ही जायगे जाएगी। दंगल गर्ल के नाम से मशहूर पहलवान बबीता फोगाट भी 1st दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंध गयी है। भारत केशरी पहलवान विवेक सुहाग और इंटरनेशनल रेसलर बबिता फोगट की सादगी से हुई शादी ने लाखो लोगो का दिल जीत लिया ।
आपको बता दे इस शादी में एक और खास बात थी और वो है बबिता की महेंदी ।बबिता की महेंदी आर्टिस्ट ममता अनसूया तातेर ने महेंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिससे साफ़ है कि इस रेस्लर ने अपनी शादी की महंदी डिज़ाइन के लिए काफी दिमाग़ लगाया है।
बबीता के दोनों हाथों पर रेस्लिंग की ही डिज़ाइन बनाई गई थी। चरखी दादरी के बलाली गांव में हुई इस महेंदी सेरेमनी की खास बात यह है यहाँ जोधपुरी की ऑर्गेनिक मेहंदी का प्रोयग किया गया और मेहंदी डिजाइंस में हरियाणा की सांस्कृतिक परंपराओं का चित्रांकन किया गया।
हम सब जानते है की कुश्ती का खेल बबीता के दिल के कितने करीब है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बबीता के पसंदीदा रेसलिंग मूव्स का मेहंदी से बनाये गए ।
मेहंदी में बबीता के दूल्हे विवेक जी को बारात लाते दिखाया गया है।हरियाणवी वेशभूषा में दोनों दूल्हा-दुल्हन एक साथ डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं साथ ही ढोल नगाड़ा बज रहे हैं। हथेलियों पर बबिता और विवेक के फोटो शूट के दृश्य को उकेरा गया है। महेंदी के द्वारा डोली में दुल्हन के रूप में बैठी बबीता को भी दिखाया गया है ।
विवेक की दुल्हनिया, सौभाग्यवती भव जैसे आशीष भरे शब्दों को मेहंदी से हाथों में लिखा गया है । इन्ही शुभ आशीष भरे शब्दों के साथ दूल्हा विवेक दुल्हन बबीता को एक साथ अर्धनारीश्वर पोज में बनाया गया है ।
पैरों की मेहंदी डिजाइन में जोधपुरी देसी घड़ाई जिसमें बहुत ही बारीकी के साथ बेल-बूटे, मोर, घंटियां, इत्यादि विभिन्न कलात्मक डिजाइंस को बनाया गया है।
बबिता की महेंदी डिज़ाइन डेक कर हम कह सकते है की उन्होंने अपनी शादी के इस रस्म को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आपको बता दे बबिता और विवेक की शादी हरियाणा के दादरी जिले के बलाली गांव में संपन्न हुआ, ये शादी बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से पुरे रीति-रिवाज तथा हिंदू रस्मों के साथ संपन्न हुई।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…