राघव चड्डा बायोग्राफी; जन्म,परिवार, शिक्षा, कैरियर, शौक,अवॉर्ड, गर्लफ्रेंड

Raghav Chadha Biography

देश के सबसे कम उम्र के सांसद राघव चड्डा सांसद होने से पहले एक चार्टर्ड अकाउंट थे। 2012 में यह अन्ना आंदोलन से जुड़े और वहीं पर इनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई। जहां इन्होंने अरविंद के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी बना ली। दिल्ली जैसे राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद इनका का कद धीरे धीरे बढ़ता गया। और अब आम आदमी पार्टी के यह पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। राघव कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ उनका अफेयर बताया जा रहा है। और कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। तो चलिए आपको बताते है परिणीति के होने वाले पति के बारे में। कैसे यह चार्टर्ड अकाउंटेंट से देश के सबसे स्मार्ट सांसद बने

राघव का कहां से है(Raghav chadda birth place)

Svg%3E
राघव का जन्म दिल्ली में हुआ है


राघव दिल्ली के लड़के हैं राघव का जन्म 11 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था।पिता का नाम सुनील चड्ढा और इनकी माता का नाम अलका चड्ढा है। इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की इसके बाद इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया. राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से EMBA की डिग्री हासिल की.

राघव का कैरियर(Raghav career’s)

Raghav Chadha charted accountant
राघव चड्डा चार्टर्ड अकाउंटेंट थे

राघव चड्डा एक चार्टेड अकॉउंटेड है। उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद फिर चार्टेड अक्कौन्टेड की डिग्री प्राप्त की उसके बाद राघव चड्डा ने EMBA का सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए लंदन से पढ़ाई की और लंदन के ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से सर्टिफिकेशन प्राप्त किया। अपनी शुरूआती करियर के दौरान वे डेलॉइट और ग्रेड थॉर्नटन सहित कई अन्य कंपनियों में चार्टर्ड एकाउंट की नौकरी की।

Raghav Chadha Life Story, career, CA to youngest MP
Anna aandolan
राघव अन्ना आंदोलन से जुड़े थे

साल 2012 में देश भर में अन्ना आंदोलन हुआ था। जिसमें कई लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर शामिल हुए थे जिनमें से एक थे राघव चड्ढा जो अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ कर आंदोलन में शामिल हुए थे। धीरे-धीरे यह आंदोलन में भी सक्रिय होते गए इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से।
उसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से ये टीवी डिबेट आने लगे।साल 2013 में वे आप के घोषणा पत्र तैयार करने वाली टीम के हिस्सा रहे. इसके बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बना दिया।

spoke person
यह आम आदमी पार्टी के स्पोक पर्सन बने

राघव चड्ढा को साल 2018 में साउथ दिल्ली का कार्यभार सौंपा गया था. जिसके बाद उन्हें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने साउथ दिल्ली उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया. हालांकि वे बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी से करीब दो लाख वोटों से हार गए।राघव चड्डा को 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की और से पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया। आम आदमी पार्टी की पंजाब में धमाकेदार जीत के बाद राधव को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से उन्हें राज्यसभा भेजा। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में उनकी भूमिका को देखते हुए Gujarat election 2022 के लिए आप ने उन्हें गुजरात का सह- प्रभारी बनाया भी बनाया था। लेकिन आम आदमी पार्टी गुजरात से चुनाव हार गई।

राघव चड्डा के शौक (hobbies of raghav chadda)

Raghav Chadha Playing Cricket
राघव चड्ढा क्रिकेट और बैडमिंटन खेलना पसंद है


राजनीति के आलावा राघव चड्ढा क्रिकेट और बैडमिंटन पर भी अपना हाथ आजमाते है। क्रिकेट उनका फेवरेट गेम खेलों है राघव राघव राज्यस्तरीय बैडमिंटन के प्लेयर भी रह चुके है। यह अपना पर्सनल लाइफ और प्रोफेशन लाइफ दोनो को अलग-अलग रखना पसंद करते है।

राघव को मिले अवॉर्ड(Raghav received the award)

award
राघव चड्डा को स्टाइलिश पॉलिटिशियन का अवार्ड मिला है

राघव चड्डा को स्टाइलिश पॉलिटिशियन ऑफ़ तह ईयर 2021 का अवार्ड मिल चुका है। एक प्रोग्राम के समय बीजेपी नेता मेनका गाँधी द्वारा इन्हे अवार्ड देकर सम्मानित किया है।इसके साथ ही यह हरियाणा गवर्नर द्वारा युवा और प्रेरिक नेता से सम्मानित किये गए है।

राघव चड्ढा की गर्लफ्रेंड(Raghav Chadha’s girlfriend)

raghav and pariniti friend
दोनों की मुलाकात लंदन में हुई

अभी तक राघव चड्ढा की शादी नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही शायद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ होने वाली है।

Related posts