Celebrity Data bank

फाल्गुनी नायर से गजल अलघ तक इन भारतीय महिलाओं ने स्थापित किया करोड़ों का व्यापार

भारत में कई तरह के व्यापार किये जाते है. इस समय भारत में इंटरप्रेन्योर की लहर चल रही है आये दिन लोग अपने आईडिया को कारोबार में बदल रहे है. वही इसमें कई महिलाएं भी शामिल है जो अपना कारोबार स्थापित कर रही है और अपने हुनर से साबित कर रही है की महिलाएं पुरुषों से कम नहीं होती है. तो आइये जानते है उन महिला व्यपारियों के बारे में जिन्होंने खुद का करोड़ों का व्यापार खड़ा किया है.

किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)

Kiran Mazumdar-Shaw established a business worth crores

किरण मजूमदार-शॉ एक भारतीय उद्यमी और आईआईएम-बैंगलोर की अध्यक्ष हैं. किरण ने बायोफार्मास्युटिकल बायोकॉन लिमिटेड की स्थापना की है. किरण मजूमदार को साल 2019 में दुनिया की 68 वीं सबसे प्रभावशाली महिला के रूप में पाया गया था. किरण ने अपनी कंपनी सिर्फ एक किराए के कमरे से शुरू किया था और आज ये कम्पनी भारत में सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली बायोफर्मासिटिकल फर्म बन गयी है. फोर्ब्स के अनुसार, किरण मजूमदार-शॉ कुल नेट वर्थ 340 करोड़ डॉलर है। वही साल 2020 में किरण को ईवाई वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के रूप में घोषित किया गया था.

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar)

Falguni Nayar established a business worth crores

ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa की सीईओ और फाउंडर फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड वीमेन बिलिनेयर की लिस्ट में शामिल है. फाल्गुनी नायर ने 50 साल की उम्र में व्यापार शुरू किया था.  नायका से पहले फाल्गुनी ने 20 सालों तक कोटक महिंद्रा बैंक में काम किया था. फोर्ब्स के अनुसार, फाल्गुनी की अनुमानित कुल संपत्ति 4.9 बिलियन डॉलर है।

लीना गांधी तिवारी (Leena Gandhi Tewari)

Leena Gandhi Tewari established a business worth crores

लीना गांधी तिवारी यूएसबी प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष हैं, जो मुंबई में एक बहुराष्ट्रीय दवा और जैव प्रौद्योगिकी फर्म है. लीना गांधी तिवारी कुल नेटवर्थ 4.2 बिलियन डॉलर के साथ भारत की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल है.

नमिता थापर (Namita Thapar)

Namita Thapar established a business worth crores

सफल उद्यमियों की लिस्ट में शुमार नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं. नमिता को द इकोनॉमिक टाइम्स- 40 अंडर फोर्टी अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कार मिले हैं. इसके साथ ही वह इकोनॉमिक टाइम्स 2017 वीमेन अहेड लिस्ट में भी शामिल थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार नमिता की कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये है.

गजल अलघ (Ghazal Alagh)

Ghazal Alagh established a business worth crores

मामाअर्थ की सह-संस्थापक और मुख्य इनोवेशन ऑफिसर गजल अलघ हैं. गजल ने साल 2016 में मामाअर्थ की कंपनी की स्थापना की थी. आपको बता दे मामाअर्थ भारत का पहला टॉक्सिन-फ्री बेबी केयर ब्रांड है. गजल मामाअर्थ की सीईओ और सह-संस्थापक है और रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 148 करोड़ है. इसके सिवा गजल एक अन्य डर्मा फर्म की भी सह-संस्थापक हैं. 

विनीता सिंह (Vineeta Singh)

Vineeta Singh established a business worth crores

विनीता सिंह कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की सीईओ और को-फाउंडर हैं। साल 2015 में विनीता ने कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कंपनी की स्थापना की थी. शुगर से पहले विनीता साल 2012 में ऑनलाइन ब्यूटी सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म, फैब बैग की सह-संस्थापक रह चुकी है. विनीता ने शो मे 1.52 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. विनीता की कुल संपत्ति करीब 59 करोड़ आंकी गई है.

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago