Celebrity Data bank

राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5000 निवेश कर बनाया हज़ारो करोड़ का कारोबार

दिग्गज शेयर बाजार निवेशक और अकासा एयरलाइंस के को फाउंडर राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया हैं। उन्हें भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता था। झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल भी कहा जाता था। उनके निधन की खबर से सब अचंभित हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वो पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे। आइए आज जानते हैं झुनझुनवाला के जीवन का सफर कैसा रहा।

राकेश झुनझुनवाला का शुरुआती जीवन

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक भारतीय इनकम टैक्स-ऑफिसर थे। उनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था, जो कि एक गृहणी थीं. राकेश झुनझुनवाला ने अपनी शुरूआती पढाई मुंबई से की हैं। उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री सिडेनहैम कॉलेज से सम्पन्न की है। साल 1985 में उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से अपने सीए की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में निवेश करने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिताजी ने इस काम के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था और खुद कमाकर अपने पैसे से शेयर बाजार का काम करने को कहा था.

राकेश झुनझुनवाला का करियर

पिता से पैसे न मिलने के बाद राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5000 रुपये से शेयर बाजार में एंट्री ली. साल 1985 में मुंबई के दलाल स्ट्रीट से राकेश झुनझुनवाला ने पांच हजार रुपये का निवेश कर इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. शुरू में उन्होंने टाटा समूह की कंपनी टाटा टी के पांच हजार शेयर 43 रुपये के हिसाब से ख़रीदे थे और महज तीन महीने में ही टाटा टी का शेयर काफी बढ़ा तब झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपये के हिसाब से बेचा. जिससे झुनझुनवाला को सिर्फ तीन महीने में 2.15 लाख के निवेश पर पांच लाख रुपये का मुनाफा मिला.

Career of Rakesh Jhunjhunwala

इसके बाद अगले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला शेयर में पैसे लगाकर करोड़पति बने गए थे. इसके बाद झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप के एक और कंपनी के शेयर में दांव लगाया जिसके बाद झुनझुनवाला निवेश के बिग बुल बन गए थे.

झुनझुनवाला ने साल 2003 में टाटा समूह की कंपनी टाइटन में पैसे लगाए थे. उन्होंने तीन रुपये के हिसाब से टाइटन के छह करोड़ शेयर खरीदे थे. जिसके बाद एक समय में झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 4.5 करोड़ शेयर हो गए थे, जिनकी कुल वैल्यू 7000 करोड़ रुपये से अधिक थी.

साल 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म RARE इंटरप्राइसेस शुरू की। इस फर्म का नाम राकेश और उनकी पत्नी रेखा के नाम पर रखा गया है। RA यानी राकेश और RE यानी रेखा झुनझुनवाला। आपको बता दे रेखा झुनझुनवाला भी एक स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर हैं। 

राकेश झुनझुनवाला का किन कंपनियों में सर्वाधिक निवेश

मनीकंट्रोल के मुताबिक, दिवंगत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की मूल्य के हिसाब से सर्वाधिक हिस्सेदारी ₹8,728 करोड़ रूपये की टाइटन कंपनी में है. जिसके बाद स्टार हेल्थ ऐंड एलाइड इंश्योरेंस में ₹5772.80 करोड़ और टाटा मोटर्स लिमिटेड ऑर्डिनरी शेयर्स में ₹1731.12 करोड़ का निवेश है। वही झुनझुनवाला की फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में भी हिस्सेदारी है।

झुनझुनवाला का बॉलीवुड से भी कनेक्शन रहा है. झुनझुनवाला ने साल 2012 में रिलीज हुई ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ को प्रोड्यूस किया था. 26 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 78.57 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद झुनझुनवाला ने ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ को प्रोड्यूस किया था.

अकासा एयरलाइन्स के को-फाउंडर

दिग्गज शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने करीब 50 मिलियन डॉलर के भारी निवेश से अकासा नाम से अपनी एयरलाइन की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार अकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की ही है. दोनों की कुल हिस्‍सेदारी 45.97 फीसदी है. इस एयरलाइंस में राकेश झुनझुनवाला के द्वारा कुल 247.50 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है.

राकेश झुनझुनवाला का परिवार

Family of Rakesh Jhunjhunwala

भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने साल 1987 में रेखा झुनझुनवाला से शादी की थी. शादी के बाद राकेश और रेखा तीन बच्चों के पेरेंट्स बने. कपल की एक बेटी निष्ठा झुनझुनवाला और दो जुड़वाँ बेटे आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं.  

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago