19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के यह सपना पूरा होता है। इस साल यह प्रतियोगिता भारत की गुलाबी नगरी जयपुर में हुई।इस प्रतियोगिता में 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया (Miss Universe India) रह चुकीं उर्वशी रौतेला, बतौर जज शामिल हुईं। 51 फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए सिर्फ 19 साल की रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब अपने नाम किया।आपको बता दें रिया ने सालों से इसके लिए मेहनत की थी। रिया ने गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है।चालिए जानते हैं रिया सिंघा के बारे में.

कौन हैं रिया सिंघा ?(Who is Rhea Singha ?)

रिया सिंघा सिर्फ 19 साल की है

आपको बता दें कि रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं और अभी महज 19 साल की हैं। इनके माता-पिता का नाम रीटा सिंघा और ब्रिजेश सिंघा है। इस वक्त रिया गुजरात की एसएल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं।

रिया ने 16 साल में शुरू की मॉडलिंग( Rhea started modeling at the age of 16)

रिया ने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग की शुरूआत की है

इन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू किया था और मिस टीन गुजरात का खिताब भी जीता था। रिया की उपलब्धियां यहीं खत्म नहीं होतीं, साल 2023 में इन्होंने भारत का मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी प्रतिनिधित्व किया था। यह प्रतियोगिता मड्रिड में आयोजित की गई थी, जिसमें 25 अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में रिया ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी।रविवार को मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज हासिल करने के बाद रिया ने बताया कि वह खुद को इस खिताब के काबिल समझती हैं और वो पूर्व मिस यूनिवर्स विजेताओं से काफी प्रेरणा भी लेती हैं। इस साल होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में रिया सिंघा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत के नाम(Miss Universe 2021 title goes to India)

रिया मैक्सिको में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

इस साल मैक्सिको में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें रिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें से किसी एक के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजेगा। भारत को आखिरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब साल 2021 में मिला था, जब हरनाज संधू यह प्रतियोगिता जीती थीं।

Related posts