कहते हैं पैसा सूरत और सीरत सब कुछ बदल देता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हमारी बॉलिवुड और टीवी की दुनिया की वो सेलिब्रिटी जो अपने पहले एक साधारण सी लड़की की तरह दिखती थी लेकिन आज वह काफी खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस की तरह दिखती है। आज उनको चाहने वाले लाखों-करोड़ों फैंस है।तो चलिए जानते है उन एक्ट्रेस के बारे
टीवी की ‘नागिन’ यानी मौनी रॉय अपनी एक्टिंग स्किल्स से तो सभी को अपना फैन बना चुकी हैं।मौनी रॉय को एक्टिंग विरासत में मिली है। उनके दादा शेखर चंद्र रॉय जत्रा थिएटर आर्टिस्ट थे। इसी के साथ, उनकी मां मुक्ति भी थिएटर आर्टिस्ट रही हैं।मौनी रॉय को छोटे पर्दे पर एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से बड़ा रोल मिला था।इस टीवी सीरियल में मौनी ने तुलसी की पोती कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था। ताजूब की बात है मौनी ने एकता कपूर से शो से अपने करियर की शुरूआत की थी और मौनी और ज्यादा पॉपुलर हुई एकता के टीवी सीरियल ‘नागिन’ से। जिसमें मौनी नागिन की भूमिका में नज़र आईं थीं जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए थे. बहरहाल, उन दिनों की मौनी की तस्वीरें देखें और आज की मौनी की तस्वीरें देखें तो आपको फर्क साफ़ समझ आएगा।
आज के दौर में यदि सोशल मीडिया में कोई सबसे छाया रहता है तो वह ऊर्फी जावेद है।ऊर्फी आए दिन उल जलुल कपड़ो की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।आपको बता दें साल 2016 में उर्फी ने टीवी और ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में उन्हें अवनी पंत का रोल मिला। इसके अगले ही साल 2017 में उर्फी ‘चंद्र नंदिनी’ में नजर आईं और फिर ‘मेरी दुर्गा’ में आरती बनीं।अपने 8 साल के ऐक्टिंग करियर में उर्फी ने 10 टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘ऐ मेरे हमसफर’ जैसे पॉप्युलर शोज शामिल हैं। आपको बता दें उर्फी पहले एक सीधी-साधी सिंपल लड़की थी।लेकिन अब उर्फी इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है और आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो से छाई रहती है।रा
25 नवम्बर 1987 को मुंबई में जन्मीं राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी। इसके बाद उन्हें कई लो बजट फिल्मों जैसे ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ और ‘जोरू का गुलाम’ में डांस करने का मौका मिला। इंडस्ट्री में राखी सावंत की इमेज एक आइटम गर्ल के रूप में बन चुकी थी। ऐसे में खुद को और आकर्षक बनाने के लिए राखी ने सर्जरी का सहारा लिया। राखी ने सबसे पहले ब्रेस्ट इंप्लांट करवाए ताकि पहले से ज्यादा हॉट लग सकें।राखी ने लिपोसक्शन भी करवाया है। पहले वह बीच में काफी मोटी होने लगीं थीं, साथ ही उनके हाथ, बेली और थाई पर ज्यादा फैट जमा हो गया था। ऐसे में इस सर्जरी के अंतर्गत राखी ने स्लिम बॉडी बना ली।राखी ने अपने माथे को भी चौड़ा करवाया है, हालांकि सर्जरी के बाद यह कुछ ज्यादा ही चौड़ा हो गया। जिसको लेकर उनका मजाक भी उड़ाया जा चुका है। खैर राखी को किसी की परवाह नहीं होती, वह हमेशा ही बोल्ड कमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
नेहा ने 2006 में इंडियन आइडल 2 में भाग लिया था। 2008 में उन्होंने मीट ब्रदर्स के एल्बम से आपने करियर की शुरुआत की थी।नेहा ने बॉलीवुड में बहुत सारे हिट सांग गाए हैं। आज बॉलीवुड के आधे से ज्यादा गाने नेहा गा रहीं हैं।वक़्त के साथ-साथ वो और भी ग्लैमरस होती गईं आज नेहा गानों से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।
टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इस टीवी सीरियल में हिना खान ने 8 साल काम किया था और ‘अक्षरा’ की आइकॉनिक भूमिका निभाई थी बॉस हाउस के अंदर ही हिना खान के स्टाइलिश अंदाज ने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया था। मगर बिग बॉस के बाद हिना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में दिखा। इस टीवी सीरियल में हिना ने कोमोलिका (कोमोलिका मेकअप टिप्स) बनकर सभी के दिल में एक अलग जगह बना ली
टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक नाम जेनिफर विंगेट का भी शामिल है। जेनिफर (जेनिफर विंगेट की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट जानें) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 12 वर्ष की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने फिल्म ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ और 14 वर्ष की उम्र में ‘कुछ न कहो’ में काम किया था। इसके बाद जेनिफर ने टीवी इंडस्ट्री का रुख कर लिया और ‘शाकालाका बूम बूम’, ‘ कसौटी जिंदगी की’, ‘कुसुम’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। मगर जेनिफर के लुक्स में सबसे ज्यादा बदलाव टीवी सीरियल ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ में देखने को मिले , जिसे दर्शकों ने पसंद भी किया।
बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को आखिर कौन नहीं जानता। कम समय में ही दीपिका टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेसेस में से बन चुकी हैं। दीपिका ने वर्ष 2010 में टीवी सीरियल ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया मगर उन्हें फेम टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से मिला।इस टीवी सीरियल के बाद दीपिका ने बिग बॉस में हिस्सा लिया और उसे जीता भी,
अनीता टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। बेहतरीन टीवी सीरियल्स के साथ ही अनिता ने कई फिल्मों में भी काम किया है। अनिता का पहला टीवी सीरियल ‘हरे कांच की चूड़िया’ था, मगर इस टीवी सीरियल से अनिता को कोई पहचान नहीं मिली। इसके बाद अनिता ने टीवी सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’ में काम किया और इससे अनीता को एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने की पहचान मिली। अनिता बेहद फैशनेबल हैं और युवा महिलाओं के बीच उनके साड़ी लुक्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। अनिता इस वक़्त टीवी सीरियल ‘नागिन 5’ में नजर आ रही हैं और उन्हें लोग विशाखा के किरदार में काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…