आज यानी 31 अगस्त 2022 को देश भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई लोगों ने अपने घरों में बप्पा की स्थापना की है वही टीवी सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं है. टीवी सेलेब्स का गणपति से बेहद खास नाता है ऐसे में ये सेलेब्स धूमधाम से अपने घर में गणपति का स्वागत कर रहे है तो आइये आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जानते है कौन कौन से टीवी सेलेब्स ने अपने घर गणपति का स्वागत किया.
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और एक्टर गुरमीत चौधरी ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर गणपति का स्वागत किया है. इस साल की गणेश चतुर्थी उनके लिए खास है क्योंकि कपल पहली बार अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करने वाले है. वही देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर गणेश स्थापना की फोटो शेयर की है.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा स्थापना की है. बप्पा की स्थापना की तस्वीर रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमे कपल बप्पा की पूजा करते नज़र आये तस्वीर शेयर रुबीना ने लिखा गणपति बप्पा मोरया।
एक्ट्रेस युविका चौधरी और एक्टर होस्ट प्रिंस नरूला ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया हैं। दोनों ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणपति बप्पा की स्थापना की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी है.
टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर के घर भी गणपति बप्पा पधारे है. करण ने बप्पा की वीडियो शेयर की है जिसमें वो उनको नमन करते दिखे. वीडियो शेयर कर करण ने लिखा, “आभार…गणेश चतुर्थी की आप लोगों को ढेर सारी बधाइयां।”
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी गणेश चतुर्थी की स्थापना की है. शादी के बाद श्रद्धा पहली बार गणेश चतुर्थी मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा ॐ गणेशाय नमः.
टीवी के पॉपुलर एक्टर, होस्ट और खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले गणपति बप्पा का भव्य तरीके से स्वागत किया है। वह अपनी पत्नी नेहा के साथ बप्पा को अपने घर लेकर आए। अर्जुन अपने नए घर में गृह प्रवेश के दिन बप्पा को घर लाये है.
बिग बॉस फेम सिंगर राहुल वैद्य के घर में भी बप्पा का आगमन हुआ है। राहुल ने बप्पा के साथ अपनी और पत्नी दिशा परमार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमे राहुल और दिशा बप्पा की पूजा करते दिखे. तस्वीर शेयर कार राहुल ने लिखा गणपति बप्पा मोरया।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…