Celebrity Data bank

Ganesh Chaturthi 2022: रुबीना दिलैक से अर्जुन बिजलानी तक इन टीवी सेलेब्स ने घर में की बप्पा की स्थापना

आज यानी 31 अगस्त 2022 को देश भर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई लोगों ने अपने घरों में बप्पा की स्थापना की है वही टीवी सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं है. टीवी सेलेब्स का गणपति से बेहद खास नाता है ऐसे में ये सेलेब्स धूमधाम से अपने घर में गणपति का स्वागत कर रहे है तो आइये आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जानते है कौन कौन से टीवी सेलेब्स ने अपने घर गणपति का स्वागत किया.

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी (Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary)

Debina Bonnerjee-Gurmeet Choudhary welcomed Bappa at home

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और एक्टर गुरमीत चौधरी ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर गणपति का स्वागत किया है. इस साल की गणेश चतुर्थी उनके लिए खास है क्योंकि कपल पहली बार अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करने वाले है. वही देबिना ने अपने सोशल मीडिया पर गणेश स्थापना की फोटो शेयर की है.

रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla)

Rubina Dilaik-Abhinav Shukla welcomed Bappa at home

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा स्थापना की है. बप्पा की स्थापना की तस्वीर रुबीना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमे कपल बप्पा की पूजा करते नज़र आये तस्वीर शेयर रुबीना ने लिखा गणपति बप्पा मोरया।

युविका चौधरी-प्रिंस नरूला (Yuvika Chaudhary-Prince Narula)

Yuvika Chaudhary-Prince Narula welcomed Bappa at home

एक्ट्रेस युविका चौधरी और एक्टर होस्ट प्रिंस नरूला ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया हैं। दोनों ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गणपति बप्पा की स्थापना की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी है.

करण वी ग्रोवर (Karan V Grover)

Karan V Grover welcomed Bappa at home

टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर के घर भी गणपति बप्पा पधारे है. करण ने बप्पा की वीडियो शेयर की है जिसमें वो उनको नमन करते दिखे. वीडियो शेयर कर करण ने लिखा, “आभार…गणेश चतुर्थी की आप लोगों को ढेर सारी बधाइयां।”

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

Shraddha Arya welcomed Bappa at home

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने भी गणेश चतुर्थी की स्थापना की है. शादी के बाद श्रद्धा पहली बार गणेश चतुर्थी मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा ॐ गणेशाय नमः.

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

Arjun Bijlani welcomed Bappa at home

टीवी के पॉपुलर एक्टर, होस्ट और खतरों के खिलाड़ी 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी ने गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले गणपति बप्पा का भव्य तरीके से स्वागत किया है। वह अपनी पत्नी नेहा के साथ बप्पा को अपने घर लेकर आए। अर्जुन अपने नए घर में गृह प्रवेश के दिन बप्पा को घर लाये है.

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

Rahul Vaidya welcomed Bappa at home

बिग बॉस फेम सिंगर राहुल वैद्य के घर में भी बप्पा का आगमन हुआ है। राहुल ने बप्पा के साथ अपनी और पत्नी दिशा परमार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमे राहुल और दिशा बप्पा की पूजा करते दिखे. तस्वीर शेयर कार राहुल ने लिखा गणपति बप्पा मोरया। 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago