Celebrity Data bank

पहली फिल्म से हिट हुई थी ये एक्ट्रेसस लेकिन बाद में इनका हो गया फ्लॉप

ग्लैमरभरी दुनियां में हमेशा खुद को साबित करना पड़ता है। जरुरी नहीं है की आपकी पहली फिल्म या कुछ फिल्में हिट हो जाए तो आप इंडस्ट्री में हमेशा हिट ही होंगे इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्रिटी है जिनकी किसी बड़े स्टार के साथ डेब्यू हुआ। और उनकी फिल्म हिट भी हुई लेकिन धीरे धीरे उनका कैरियर इंडस्ट्री में खत्म सा हो गया है। अब न तो उनकी कोई फिल्म हिट हो रही है। और न ही अब उन्हें लोग थियेटर पर देखना पसंद करते है।तो आइए जानते है कौन-कौन सी वो एक्ट्रेस है जो पहले इंडस्ट्री के लिऐ हीरो होती थी। लेकिन अब जीरो हो गई है।

जरीन खान(Zarine Khan)

जरीन कटरीना कैफ की की हमशक्ल माना जाता है

अपनी पहली फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली ज़रीन खान बहुत ही कम पसंद किया गया। जब इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तब इन्हें कटरीना कैफ की की हमशक्ल कहकर भी बुलाया जा रहा था।फ़िल्म ‘वीर’ के बाद हाउसफुल 2, जट्ट जेम्स बॉन्ड, हेट स्टोरी 3 और वजह तुम हो जैसे फिल्मों के बाद भी उनकी लोकप्रियता नहीं बड़ी। बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस में ज़रीन खान का नाम भी आता है।

परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra)

परिणीति चोपड़ा आज के जमाने की सबसे बडी फ्लॉप एक्ट्रेस है

परिणीति चोपड़ा ने कई ऐसी फिल्में की है जिन्हें लोगों ने पसंद किया है। ‘इश्कजादे’, ‘हसी तो फसी’ और हाल ही में आई ‘कोड नेम: तिरंगा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी परिणीति ने और भी कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन कई फिल्में ऐसी रही जो फ्लॉप हो गई।फ्लॉप एक्ट्रेस में परिणित का नाम भी जोड़ा जाता है। इतनी फिल्मों के बावजूद भी वह दर्शकों में लोकप्रिय नहीं हो पाई। लेकिन उन्ही की फिल्म के कुछ गानों जैसे- इश्कजादे, हस्दी रवा और माना कि हम यार नहीं, को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया।

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की

काफी समय तक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म ‘दबंग’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के गानों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।ऐसा नहीं है कि सोनाक्षी की सारी फिल्में फ्लॉप रही लेकिन कुछ अच्छी फिल्मों के बाद भी वह बाकी पॉपुलर एक्ट्रेस की तरह बॉलीवुड में अपनी पकड़ नहीं जमा पाई। यही कारण हो सकता है कि अब वह फिल्मों में बहुत ही कम दिखती हैं।

प्राची देसाई(Prachi Desai)

प्राची देसाई ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में कदम रखने में कामयाब तो हो गई। लेकिन रॉक ऑन, वन्स अपॉन ए टाइम और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम करने के बाद भी वह अपनी बड़े पर्दे पर अपना कदम जमा नहीं पाई और बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

नरगिस फाकरी(Nargis fakri)

नरगिस फाकरी ने अपनी पहली ही फिल्म में लोगों को अपना दीवाना बना दिया

रणबीर कपूर के साथ डेब्यू करने के बाद नरगिस फाकरी ने अपनी पहली ही फिल्म में लोगों को अपना दीवाना बना दिया। उनके पास सब था हाइट, फिगर, फीचर्स, लेकिन फिर भी अपनी बोली और एक्टिंग स्किल्स में कमी के कारण वो फ्लॉप हो गईं।

आयशा टाकिया(Ayesha Takia)

आयशा ने एक साइंस फिक्शन फिल्म से अपना डेब्यू किया था

आयशा ने एक साइंस फिक्शन फिल्म से अपना डेब्यू किया था और उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। ‘वांटेड, सोचा ना था, डोर’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद भी वो फ्लॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गईं। उन्होंने साउथ में भी कई हिट फिल्में की हैं, लेकिन लिप सर्जरी के बाद तो वो बॉलीवुड से गायब ही हो गईं।

डायना पेंटी(Diana Penty)

फिल्म कॉकटेल में डायना के रोल को बहुत पसंद किया गया

फिल्म कॉकटेल में डायना के रोल को बहुत पसंद किया गया और उन्हें ही मेन हिरोइन बनाया गया। पर फिर भी उन्हें मेजर रोल नहीं मिले। उनकी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ बहुत हिट साबित हुई, लेकिन इसके बाद इस फिल्म के सीक्वेल से ही उन्हें साइडलाइन कर दिया गया। डायना को ज्यादा बड़े रोल नहीं मिले।

दिया मिर्जा(Dia mirza)

दिया के पास बहुत सारे फिल्मों के ऑफर थे

अगर डेब्यू की बात करें तो ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी। दिया मिर्जा की खूबसूरती और मिस एशिया पैसेफिक 2000 के खिताब ने उन्हें पहले से ही बहुत लोकप्रिय बना दिया था। दिया के पास बहुत सारे फिल्मों के ऑफर थे और उन्हें बतौर ब्यूटी क्वीन हिट माना जा रहा था, लेकिन दिया का करियर फिल्मों में ज्यादा नहीं चल पाया

सोनल चौहान(Sonal Chauhan)

फिल्म ‘जन्नत’ के बाद सोनल चौहान को बहुत पसंद गया था

फिल्म ‘जन्नत’ के बाद सोनल चौहान को बहुत पसंद किया जाने लगा था और उनका गाना ‘जरा सी दिल में दे जगह तू’ भी बहुत हिट था। पर उसके बाद वो बॉलीवुड से लगभग गायब ही हो गईं।

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago