भाजपा के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष और लगातार दूसरी बार सांसद बने भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी नेअपने घर नन्ही परी का स्वागत किया. इस बात की जानकारी मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट कर दी है. मनोज बुधवार को दुबारा एक बेटी के पिता बने. इससे पहले भी मनोज तिवारी को उनकी पहली वाइफ से एक बेटी है.
मनोज तिवारी ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर अपने बेटी की आने की खुशी फैंस के साथ शेयर की. फोटो शेयर कर मनोज ने लिखा: ‘मेरे घर आई एक नन्हीं परी..मुझे बेटी हुई है. जय जगदंबे….’ वहीं, भाजपा नेता मनोज तिवारी ने अपने पिता बनने की जानकारी जैसे ही ट्वीट पर शेयर की वैसे बधाई देने वालो की लाइन लग गयी. मनोज तिवारी की शेयर की पिक सोशल में खूब वायरल होरही है वही फैंस और फ्रेंड्स मनोज को पिता बनने की ढेरों बधाइयां दे रहे है.
मनोज तिवारी न केवल दिग्गज नेता हैं, बल्कि वह भोजपुरी के स्टार भी हैं. अभिनेता के रूप में उन्होंने भोजपुरी में कई फिल्मों में अभिनय किया है. साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’ नामक फिल्म में भी भूमिका अदा की है, इस मूवी को काफी तारीफ मिली थी. इसके अलावा वह भोजपुरी के चर्चित गायक भी हैं औऱ उनके गाए कई गाने आज भी शादी-समारोह में बजाए जाते हैं.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी से राजनीति में कदम रखा था. पार्टी की ओर से मनोज तिवारी गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद मनोज तिवारी ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया था,भाजपा ज्वाइन करने के बाद वह लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…