प्रेम राशिफल 16 May 2023 पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
प्रेम जीवन की बात करें तो आज प्यार के रिश्ते में एक अजीब सी खुशी महसूस होगी और आपको लगेगा कि आपका प्यार आपके सर चढ़कर बोल रहा है। यही प्यार का जादू है और यही प्यार की खूबसूरती है, इसलिए इसे दिल से स्वीकार करें और महसूस करते हुए इस का मजा लें।
पारिवारिक जीवन के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आज आप सपरिवार किसी समारोह में भी जा सकते हैं। यहाँ आपकी मुलाकात नए मेहमानों से होगी। आप समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 3
इस राशि के वो जातक जो प्रेम संबंधो में पड़े हैं उन्हें आज अच्छे फल मिलने के पूरे आसार हैं आज आप अपने लवमेट के साथ रुमानी दिन गुजार सकते हैं। अगर आपका लवमेट आपसे कोई ऐसी बात कहे जो उनके जीवन से जुड़ी हो तो उसे ध्यान से सुनें और उसको लेकर अपनी राय रखें। अगर आप उनकी बातों को ध्यान से नहीं सुनेंगे तो आप पर से उनका विश्वास उठ सकता है।
पारिवारिक जीवन की बात करें तो आप पर हमेशा से ही जिम्मेदारियों का बोझ काफी ज्यादा रहा है। पारिवारिक जिम्मेदारियां आपके लिए उत्पन्न कर सकती है लेकिन धैर्य रखें क्योंकि आने वाले दिनों में आपका बेटा इन जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा। युवाओं को आज अपने माता -पिता से किसी बात को लेकर डांट खानी पड़ सकती है जिससे दिन आपका उदासी में बीतेगा। परिवार में विवाह, हवन और पूजा पाठ आदि का आयोजन भी आज संभव है।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 6
प्रेम जीवन में आज अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे आपका लवमेट आज आपकी मनघड़ंत बातों को भी बहुत प्यार से सुनता नजर आएगा। आपकी प्यारी हरकतें आज आपके लवमेट का दिल जीत लेंगी। इस राशि के जो जातक अब तक सिंगल हैं उन्हें आज कोई ख़ास मिल सकता है।
पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज आप अपने परिवार में सबके बीच आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। खास करके आज आपके पिता भी आपकी किसी बात से बेहद प्रभावित होंगें और दूसरों के बीच आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। कुलमिलाकर देखा जाए तो आज पारिवारिक रूप से आपका दिन काफी अच्छा बीतेगा।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 8
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन कुछ कठिन रहने वाला है इसलिए कुछ भी ऐसा ना कहें और ना करें जिससे आपके प्रियतम का मूड खराब हो जाएगा। क्योंकि आज के दिन आपके प्रिय का मूड अनिश्चित रहेगा और कब कौन सी बात उन्हें बुरी लग जाए, यह आप नहीं समझ पाएंगे। जहां तक संभव हो सामान्य व्यवहार करें और अपने शिष्टाचार का परिचय दें। इससे आपके आस पास के लोगों पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहेगा और पूरा दिन परिवार में ख़ुशियाँ बनी रहेगी। इसकी एक वजह यह भी है कि आपका जीवन साथी सभी को खुशी देने का पूरा प्रयास करेगा और उनकी यह अदा आपको बहुत भाएगी। परिवार में सदस्यों का प्रेम एक दूसरे के प्रति बढ़ेगा और यह सब देखकर आप भी बहुत खुश रहेंगे। आपको लगेगा कि यह एक आदर्श परिवार में रहते हैं। आज अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। ऐसा करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा भी रहेगा। आपका यह निर्णय भविष्य में कई प्रकार से लाभदायक सिद्ध होगा।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 6
प्रेम संबंध में हैं तो आज आपका उनसे दूर रह पाना बहुत मुश्किल होगा और आप हर मौका तलाश करेंगे उनके पास जाने का। यह प्यार में अधीरता को दिखाता है लेकिन अति का उतावलापन आपके लिए घातक हो सकता है।
परिवार में आज ख़ुशियों का माहौल रहेगा। घर वालों के साथ समय बिताने से आपको एक मानसिक सुकुन मिलेगा। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा। आज आप घर के बच्चों के साथ मनोरंजक कामों में भाग ले सकते हैं या बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं या फिर उनके साथ खेल-कूद कर अपना समय बिता सकते हैं। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आप सपरिवार किसी दावत में जा सकते हैं।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 2
आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा।पैसे के बारे में ज्यादा ना सोचें क्योंकि प्यार के रिश्ते में दिल देखना चाहिए पैसा नहीं। ऐसा करने से आप का प्रियतम इतना खुश होगा कि आपका प्रेम जीवन खिल उठेगा।
पारिवारिक जीवन में आज अच्छे फल मिल सकते हैं शाम के वक्त घर में किसी मेहमान के आने की संभावना है। यह मेहमान एक अच्छी ऊर्जा घर में ला सकता है।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 7
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
इस राशि के सिंगल जातक आज के दिन किसी के प्यार में पड़ सकते हैं वहीँ जो लोग पहले से ही किसी रिलेशन में हैं वो अपने प्रेमी की बाहों में बाहें डालकर दिन बिता सकते हैं।
पारिवारिक जीवन के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है। यदि आप अपने परिवार से दूर रहते हैं तो आज आपको उनकी याद आ सकती है। हालाँकि फोन या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से आप उनसे बातचीत कर सकते हैं। घर में किसी सदस्य की सेहत भी गिर सकती है। ऐसे में आप उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
आज तुला राशि का शुभ अंक :- 9
Also Read: आज का धन-सम्पत्ति,व्यवसाय व स्वास्थ्य राशिफल | Today’s Wealth, Career and Health Rashifal in Hindi
प्रेम जीवन की बात करें तो आज किसी बात को लेकर आपका शक अपने पार्टनर के प्रति बढ़ जाएगा। आपका ये रवैया आपके रिश्ते में कडवाहट पैदा कर सकती है। इसलिए शक को अपने रिश्ते के बीच ना आने दें, पार्टनर पर विश्वास करें और आपसी तालमेल से किसी भी समस्या का हल निकलने की कोशिश करें।
आज के दिन पारिवारिक जीवन में आपको सोच समझकर चलने की आवश्यकता है। किसी के प्रति आज रोष न दिखाएं। अगर आपको लगता है कि कोई चीज घर में गलत हो रही है तो जिम्मेदार लोगों से इस बारे में बात करें। जितना हो सके स्थितियों को सुधारने की कोशिश करें।
आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 5
प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। आज आप अपने पार्टनर को कोई तोहफ़ा दे सकते हैं या फिर उनसे कोई पसंदीदा तोहफ़ा पा सकते हैं। कुलमिलाकर कहें तो आज आपका दिन उपहारों के लेन देन के लिए काफी अच्छा है।
रात के समय खाने पर किसी पुरानी बात को लेकर घर के वरिष्ठों से आप झगड़ सकते हैं। मेरी मानें तो एक चुप्पी धारण करके आप कई परेशानियों से बच सकते हैं।
आज धनु राशि का शुभ अंक :- 3
प्रेम जीवन को आज आप ख़ास बनाने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए बेहतर होगा अपने प्रियतम को कोई उपहार दें या उन्हें बिना बताए किसी रोमांटिक जगह पर लेकर जाएं। इससे आपका पार्टनर आपको प्यार देगा वो भी बदले में बिना किसी चाह के। प्रेमी जोड़े आज का दिन किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में गुजार सकते हैं।
पारिवारिक जीवन में आज ख़ुशियों की लहर दौड़ेगी और किसी दूर के रिश्तेदार से आपको कोई अचानक ऐसी खबर मिल सकती है जिससे आपका दिन बन जाएगा और ख़ुशियों मिलेंगी। अपने परिवार वालों के साथ अच्छा वक्त बिताकर आप उनके दुख-सुख की बातें सुनेंगे जिससे उनके मन में आपके प्रति प्रेम और स्नेह भी बढ़ेगा। इससे आपका पारिवारिक जीवन भी सुदृढ़ होगा।
आज मकर राशि का शुभ अंक :- 9
जो लोग प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें आज अपने दिल की बात को दिल में ही दबाकर नहीं रखना चाहिए बल्कि अपने प्रेमी को अपने दिल का हाल बताना चाहिए। आज आपको प्रेम का सच्चा अनुभव होने के पूरे आसार हैं। आज आपको पता चलेगा कि प्यार आत्मिक गुण है ना कि शारीरिक।
आज आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा। घर के सदस्यों के साथ आप आज बाहर खाने पर जा सकते हैं। अगर आपके घर में कोई शख़्स शादी योग्य है तो आज उसके रिश्ते की बात चल सकती है। आज आपके लिए घर के बड़े लोगों की सेवा और उनका सम्मान करना सबसे लाभदायक रहेगा।
आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 7
आज आपके प्रेम जीवन में उड़ने का दिन है। जी भर के प्यार के समुंदर में गोते लगाइए क्योंकि प्रेम और रोमांस आपके दिल पर पूरी तरह हावी है। अपने प्रियतम को कोई अच्छा सा गिफ्ट दें।
आज परिवार में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चों को बीमार कर सकती है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आज किसी भी प्रकार की कोताही ना करें, उनकी जरा भी शिकायत पर फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 3
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…