(जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है)
जो लोग इस राशि में हैं और प्रेम संबंधों में हैं, उन्हें आज उनके संगी पर बार-बार प्यार आएगा। आज आप अपने प्रेमी से मिल नहीं पाएंगे, लेकिन आप उनसे घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। कुछ लोगों की मुलाकात आज किसी विशेष से हो सकती है और वह उनका लाइफ पार्टनर बन सकता है।वित्तीय रूप से देखें तो आज आपके लिए फायदेमंद दिन होगा। आपको आज पूर्व में दिए गए किसी उधार का पैसा वापस मिल सकता है और साथ ही किसी मुआवज़े का भी पैसा आपको आज ही मिल सकता है। आपकी वित्तीय स्थिति आज आपके परिवार के साथ एक बहस का कारण बन सकती है।
पैतृक संपत्ति को लेकर आज आप अपने घर-परिवार में किसी तरह का कोई झगड़ा या झगड़े की स्थिति देख सकते है। जिससे आप भी खुद को परेशान पाएंगे।बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए, आज का दिन एक बहुत लाभदायक माना जा सकता है। अगर आप बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन उत्तम हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन चिंता न करें, क्योंकि दिन के अंत तक वे खुद आपके काम की प्रशंसा करेंगे।सेहत की बात करें तो आज शारीरिक रूप से थोड़ी परेशानी महसूस कर सकते हैं। हालांकि इस शारीरिक दिक्कत की वजह आपका मानसिक तनाव भी हो सकता है। अक्सर कार्य का अतिरिक्त बोझ और घर में चल रहे अजीबो-गरीब मसले हमे मानसिक रूप से थोड़े विचलित और तनावग्रस्त कर देते है। जिसका सीधा-सीधा असर हमारे चेहरे और काम पर नज़र आ सकता है। इसलिए इनसे बचने के लिए आपको किसी भी चीज को आज अपने ऊपर हावी होने से न केवल रोकना होगा बल्कि अपनी सूझ-बूझ के अनुसार ही चीजों का प्रबंध करना भी होगा।
राशि स्वामी- चन्द्रमा
आराध्य- श्री शिव जी
राशि अनुकूल वार- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 5
Aaj ka Rashifal मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े
(जिनका नाम मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे से शुरू होता है)
जो लोग प्रेम संबंधों में हैं, वे आज अपने प्रेमी से दूरी बनाकर चलने की कोशिश करेंगे क्योंकि आप अन्य कामों में व्यस्त होंगे। हालांकि, आपका प्रेमी आपकी बातों को समझेगा और आपके मूड के अनुसार ही आपसे बातें करेगा। मेरी सलाह है
आर्थिक जीवन के मामले में, आपमें तीव्र इच्छा पैदा हो सकती है जल्दी पैसे कमाने की। इसके लिए आप शॉर्टकट का रास्ता अपना सकते हैं। लेकिन, इससे आपको क्षणिक लाभ मिल सकता है, लेकिन लंबे समय तक गुणवत्ता नहीं मिलेगी। इसलिए, आपको मेहनत और प्रयास के माध्यम से आर्थिक लाभ हासिल करना चाहिए। आज आपके पास बहुत सारे मौके हो सकते हैं जिनसे आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत बना सकते हैं और इन मौकों का फायदा उठा सकते हैं।आज के दिन आपके दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे। उनके इन प्रेरणादाई फलों के लिए आपको उनका शुक्रगुजार होना चाहिए क्योंकि इससे आपको आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा और आपका मन भी काफी खुश हो जाएगा। पारिवारिक जीवन में जिम्मेदारियों का बोझ आज आपके कंधों पर ही होगा तो इसलिए ध्यान रखिए की कोई जिम्मेदारी निभाने में आप कमजोर ना पड़े और किसी को अपनी किसी बात से दुख ना पहुंचाएं। सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें।
आज के दिन कार्यक्षेत्र के लिए अधिक उपयुक्त नहीं है। आपको अपने कार्यस्थल में अनुशासित रहकर काम करने की आवश्यकता है। काम में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे गलतियाँ होने की संभावना ज्यादा होती है। अपने सहकर्मियों से अच्छी तरह संबंध बनाए रखें। आज आपको अपने ऑफिस या विभाग में अपने दुश्मनों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है। वे आपके विरुद्ध कुछ भी कर सकते हैं। अगर आपका कारोबार आज अच्छे लाभ नहीं दे रहा है तो निराश न हों। अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। निजी जीवन में आपकी तल्खी आस-पास के लोगों को दुखी कर सकती है।आज के दिन इस राशि के जातकों के लिए सेहत के दृष्टिकोण से अच्छा हो सकता है। इन्हें दूसरों के साथ खुशी बाँटने से सेहत अधिक उत्तम होगी और खुशी मिलेगी।
राशि स्वामी- सूर्य
आराध्य- श्री विष्णु नारायण
राशि अनुकूल वार- रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 4
(जिनका नाम टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो से शुरू होता है)
इस राशि में पड़े प्रेम संबंधों में आने वाले लोग आज छोटी-छोटी बातों को लेकर उलझ सकते हैं, लेकिन ये नौक-झोंक आपको अपने पार्टनर के और नजदीक ले आएगी, और रात के वक्त आप एक दूसरे के करीब आ जाएंगे।आर्थिक स्थिति आज सामान्य से काफी निम्न रह सकती है, किसी काम में लागए पैसे आज डूब सकते हैं।
पारिवारिक जीवन में आज ख़ुशियों की लहर दौड़ेगी और किसी दूर के रिश्तेदार से आपको कोई अचानक ऐसी खबर मिल सकती है जिससे आपका दिन बन जाएगा और ख़ुशियों मिलेंगी। अपने परिवार वालों के साथ अच्छा वक्त बिताकर आप उनके दुख-सुख की बातें सुनेंगे जिससे उनके मन में आपके प्रति प्रेम और स्नेह भी बढ़ेगा। इससे आपका पारिवारिक जीवन भी सुदृढ़ होगा।आज कारोबारी अपने अनुसार काम नहीं कर पाएंगे और उन्हें छोटी-मोटी बीमारी हो सकती है। नौकरी करने वाले लोग भी आज अपने सहकर्मियों के बीच असहजता महसूस कर सकते हैं।आज के दिन स्वास्थ्य संबंधी मामलों में बहुत उत्साह भरा है। आप अपने अंदर की भारी फुरती का अनुभव करेंगे और बहुत ऊर्जा के साथ अपने काम को पूरा करेंगे।
राशि स्वामी- बुध
आराध्य- श्री गणेश जी
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
आज मेष राशि का शुभ अंक – 8
आज का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े
Aaj ka rashifal: 03 मई 2024 का राशिफल पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, व पारिवारिक। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…