राशिफल

आज का धन-सम्पत्ति,व्यवसाय व स्वास्थ्य राशिफल | Today’s Wealth, Career and Health Rashifal in Hindi -12 May 2023

आज 12 May 2023 के धन-सम्पत्ति, व्यवसाय और स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, यह दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा साबित हो सकता है। इस राशिफल का उद्देश्य आपको एक निर्णय लेने में मदद करना है। हालांकि, राशिफल केवल एक संदर्भ में मात्र होता है और इसका निर्णय आपके विवेक पर निर्भर करता है।

आज का मेष राशिफल

मेष धन-सम्पत्ति राशिफल (Aries Wealth Horoscope):

आर्थिक दृष्टि से देखेें तो आज आपके दिन की शुरुआत सामान्य रह सकती है। लेकिन आज आपको धन प्राप्ति की संभावना है। यदि आपने किसी को पैसे उधार दिए हैं तो वह आज आपके पैसे लौटा सकता है। अपने आर्थिक जीवन को मजबूत बनाने के लिए आपको आर्थिक प्रबंधन करने की आवश्यकता है। इसके लिए आप अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा रख सकते हैं और यदि आप पहले से ही ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए अच्छी बात है। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें।

मेष व्यवसाय राशिफल (Aries Career Horoscope):

कारोबारियों की स्थिति आज सामान्य रहने की उम्मीद है जिन कारोबारियों का कोई काम किसी सरकारी दफ्तर में अटका हुआ था आज वो पूरा हो सकता है, जिससे आपको ख़ुशी होगी और आपका दिन बन जाएगा। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक खुद को ऑफिस में होने वाली राजनीति से दूर ही रखें तो अच्छा होगा। आपका स्वभाव सरल है, अगर आप किसी भी प्रकार की राजनीति में उलझते हैं तो आपको बड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है।

मेष स्वास्थ राशिफल (Aries Health Horoscope):

आज आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा क्योंकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन काफी कमजोर है। आज के दिन आप पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें और भरपूर नींद लें, ताकि ऐसी किसी भी शारीरिक समस्या से बचा जा सके।

आज मेष राशि का शुभ अंक :- 6

आज का वृषभ राशिफल

वृष धन-सम्पत्ति राशिफल (Taurus Wealth Horoscope):

आज इस बात का ख़ास ख्याल रखें की व्यर्थ की चीजों पर पैसे ना खर्च करें, इससे आपका बजट बिगड़ सकता है।

वृष व्यवसाय राशिफल (Taurus Career Horoscope):

कारोबारियों को आज के दिन थोड़ा मशकत करनी पड़ेगी लेकिन आपको अपने अच्छे कामों का अच्छा फल मिलने के आज पूरे आसार हैं। जो लोग नया कारोबार शुरू करने के बारे में विचार बना रहे हैं उनके लिए आज दिन अच्छा है। किसी अनुभवी शख्स की सलाह लेकर आप काम शुरू कर सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज कार्यक्षेत्र में खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं घर की कोई परेशानी आज आपको काम में एकाग्र नहीं होने देगी।

वृष स्वास्थ राशिफल (Taurus Health Horoscope):

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आज आपको कोई भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होगी। आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है, लेकिन अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें अन्यथा समस्याएं आ सकती हैं।

आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 8

आज का मिथुन राशिफल

मिथुन धन-सम्पत्ति राशिफल (Gemini Wealth Horoscope):

जहाँ तक इस राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष का सवाल है तो आज के दिन इसमें मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं। मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि आज आपके पास धन तो आएगा। लेकिन साथ ही साथ वह धन ख़र्च भी हो सकता है।

मिथुन व्यवसाय राशिफल (Gemini Career Horoscope):

वो जातक जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए आज दिन अच्छा रहेगा। आज अपने पार्टनर के साथ चली आ रही किसी दुविधा को आप अपनी समझ और अपने संयम से दूर कर सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से जितना संभव हो दूर रहने की मैं सलाह देना चाहूंगी। आज आपको उन सभी लोगों से भी दूरी बनाकर चलना होगा जो पीठ पीछे अपने सीनियर्स की कमियां निकालते हैं , इससे आप भविष्य में आने वाली कई परेशानियों में खुद को डालने से बचा पाएंगे।

मिथुन स्वास्थ राशिफल (Gemini Health Horoscope):

स्वास्थ्य की बात करें तो आज के दिन अपनी सेहत को नजरअंदाज करना आपके लिए काफी मुश्किलें बढ़ा सकता है। इसलिए अपनी सेहत को लेकर कोई चांस ना लें बल्कि डॉक्टरी सलाह से अपनी समस्या का समाधान करें। एक स्वस्थ शरीर के लिए जीवन में स्वस्थ आदतों को अपनाना काफी जरूरी होता है इसलिए अपना खान पान सही रखें और एक्सरसाइज को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा जरूर बनायें।

आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 8

Also Read: आज का धन-सम्पत्ति,व्यवसाय व स्वास्थ्य राशिफल | Today’s Wealth, Career and Health Rashifal in Hindi

आज का कर्क राशिफल

कर्क धन-सम्पत्ति राशिफल (Cancer Wealth Horoscope):

आज आपको आर्थिक तौर पर कई मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं क्योंकि हो सकता है कि आज आपके साथ किसी तरह का कोई धोखा हो जाए।

कर्क व्यवसाय राशिफल (Cancer Career Horoscope):

सहकर्मियों से मनमुटाव होने की संभावना है। परंतु आपको इस स्थिति से बचना होगा। सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। कारोबार से जुड़े जातकों को आज अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आज अधिक लाभ की अपेक्षा न करें। लेकिन यदि आप मेहनत करते हैं तो आप व्यापार में आ रही चुनौतियों को दूर कर सकते हैं।

कर्क स्वास्थ राशिफल (Cancer Health Horoscope):

आज के दिन इस राशि के कई लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है इसलिए आज मौसम के मिजाज के हिसाब से कपडे पहनें।

आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 4

AstroGanit: Horoscope,Panchang

आज का सिंह राशिफल

सिंह धन-सम्पत्ति राशिफल (Leo Wealth Horoscope):

कारोबारी अपने कारोबार की स्थिति जैसी देखना चाहते हैं आज के दिन आपको वैसी ही स्थिति दिख सकती है। आज के दिन आपकी पाँचों ऊंगलियां घी में रहने के आसार हैं। आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार की वजह से भी आज आपको मुनाफा हो सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपने बॉस की हाँ में हाँ मिलाते नज़र आएँगे। ऐसा करना आपके लिए गलत भी सिद्ध हो सकता है क्योंकि ऐसा करके आपके बॉस की नज़रों में आपकी छवि एक चापलूस की बन सकती है। अगर आप सोचते हैं कि बॉस की हाँ में हाँ मिलाकर आपको कार्यक्षेत्र में फायदा हो सकता है तो आप गलत हैं।

सिंह व्यवसाय राशिफल (Leo Career Horoscope):

वहीं कार्यक्षेत्र के लिए दिन आज शुभ नहीं है। कार्यक्षेत्र में कार्य को लेकर उदासी का भाव छा सकता है। कारोबार में आज आपका मन कम लग सकता है। वहीं व्यापार में उचित लाभ न मिलने के कारण भी मन अशांत रह सकता है।

सिंह स्वास्थ राशिफल (Leo Health Horoscope):

एक बात का ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा सोना भी आपकी ऊर्जा को कम करेगा इसलिए पूरे दिन खुद को सक्रिय रखें और अपने सभी कामों को समय पर करें।

आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 6

आज का कन्या राशिफल

कन्या धन-सम्पत्ति राशिफल (Virgo Wealth Horoscope):

आपकी जो गैर यथार्थवादी योजना है वह आपके धन को कम कर सकती है इसलिए इन सभी से दूर रहें और किसी ऐसे काम में पैसा ना लगाएँ जिस पर आपको खुद पूरी तरह से विश्वास ना हो। चिट फंड और ऐसी ही किसी प्रकार की योजना में बिल्कुल भी धन का निवेश ना करें। आज के दिन किसी अन्य को अपना धन देना अनुकूल नहीं रहेगा इससे बचें।आज के दिन अपने घर परिवार से जुड़ी योजनाओं और कार्यों पर विचार करने की जरूरत पड़ेगी।

कन्या व्यवसाय राशिफल (Virgo Career Horoscope):

कार्यक्षेत्र में भी स्थिति आज आपके पक्ष में रहने वाली है और आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है अथवा आपके कार्य की सराहना होगी और जिनसे आप अपेक्षा करते हैं वह आपकी यथासंभव मदद भी करेंगे। किसी भी योग्यता से संबंधित डॉक्युमेंट्स संभालकर रखें और यदि कहीं साइन करना हो तो बहुत सोच-समझकर सावधानी बरतते हुए ही करें।

कन्या स्वास्थ राशिफल (Virgo Health Horoscope):

सेहत की दृष्टि से दिन शानदार रहने वाला है। आज आपकी सेहत में सुधार होगा और आप शारीरिक रूप से सेहतमंद रहेंगे।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 7

आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप

आज का तुला राशिफल

तुला धन-सम्पत्ति राशिफल (Libra Wealth Horoscope):

आज आर्थिक तंगी से बचने के लिए लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज दिन के अंत तक किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में आपकी राय बदल सकती है जिसके लिए आपके मन में नकारात्मक भावना थी।

तुला व्यवसाय राशिफल (Libra Career Horoscope):

कार्य-व्यवसाय के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है। संभव हो सके तो आज के दिन इस संबंध में कोई ठोस नीति बनाएँ और उन नीतियों का ईमानदारी से पालन करें।

तुला स्वास्थ राशिफल (Libra Health Horoscope):

इस राशि के लोगों को आज स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। खुद को फिट रखने के लिए आप योग अथवा व्यायाम कर सकते हैं।

आज तुला राशि का शुभ अंक :- 2

आज का वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक धन-सम्पत्ति राशिफल (Scorpio Wealth Horoscope):

आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते रहना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है और आपको आर्थिक तंगी की ओर ले कर जा सकता है। इसलिए सबसे पहले आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि इसी से आपका वित्तीय प्रबंधन गड़बड़ाएगा।

वृश्चिक व्यवसाय राशिफल (Scorpio Career Horoscope):

काम के सिलसिले में आज कोई यात्रा हो सकती है। आज के दिन की गई यात्राएं काफी आनंददायक साबित होंगी और भविष्य में आप के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित होंगी। आज आपको अपने कार्यालय में काफी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आज का दिन आपके करियर के लिए बढ़िया दिन नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाएँ और व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद ना करें। ना ही किसी के खिलाफ बोलें और ना ही किसी के खिलाफ कोई काम करें क्योंकि ऐसा करना आपके विरुद्ध जा सकता है और आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके विरुद्ध कोई एक्शन ले सकते हैं।याद रखिए आपका अच्छा काम हर मौके पर आपको जीत दिलाता है। इसलिए अपने काम के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

वृश्चिक स्वास्थ राशिफल (Scorpio Health Horoscope):

स्वास्थ्य में आज अच्छे बदलाव आने की पूरी उम्मीद है जो लोग लंबी बीमारी से परेशान हैं उन्हें भी आज थोड़ा आराम मिल सकता है।

आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 7

आज का धनु राशिफल

धनु धन-सम्पत्ति राशिफल (Sagittarius Wealth Horoscope):

आर्थिक पक्ष को देखें तो आज आपके खर्चों में अचानक से ही वृद्धि नज़र आएगी। जिससे आपका आर्थिक बैलेंस बिगड़ जाएगा और आपको मानसिक तनाव होगा। इसलिए आज के दिन जितना हो बचत करने की कोशिश करें और एक सही योजना बनाकर ही किसी भी खरीदारी पर जाएं। आज के दिन विशेषकर ख़रीददारी करते वक़्त या पैसों के लेन-देन के समय आपको मुख्य ध्यान रखने की ज़रूरत होगी।

धनु व्यवसाय राशिफल (Sagittarius Career Horoscope):

जहाँ पिछले काफी समय से आप ओवर टाइम और काम के दवाब से परेशान थे, आज फिर से आपको कार्यस्थल पर इन्हीं समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है। ये समय करियर के लिहाज से आपके लिए तनावभरा जरूर रहेगा लेकिन यदि आप आज मेहनत कर लेते हैं तो आपको आने वाले दिनों में इसका फायदा जरूर मिलेगा। आपकी मेहनत और लगन आज नहीं तो कल आपके काम जरूर आएगी इसलिए निराश ना हों।

धनु स्वास्थ राशिफल (Sagittarius Health Horoscope):

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अनुकूल रहेगा। दिन की शुरुआत से ही आप खुद को चुस्त-दुरुस्त और ऊर्जा से भरा हुआ पाएंगे। मानसिक तौर पर मजबूती प्राप्त करने के लिए आपको खुली हवा में गहरी सांस लेनी चाहिए और योग तथा ध्यान का अभ्यास करना चाहिए।

आज धनु राशि का शुभ अंक :- 7

AstroGanit: Horoscope,Panchang

आज का मकर राशिफल

मकर धन-सम्पत्ति राशिफल (Capricorn Wealth Horoscope):

आपका खर्चीला स्वभाव आपको आज परेशानी में डाल सकता है, इसलिए पैसों की अहमियत को समझते हुए आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें।

मकर व्यवसाय राशिफल (Capricorn Career Horoscope):

इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने कर्मचारियों के साथ विनम्रता से बात करनी चाहिए जितना आप अपने कर्मचारियों के साथ विनम्र रहेंगे उतना ही वो आपको सम्मान देंगे। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज कार्यक्षेत्र में अपनी अहमियत का अहसास कराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर सकते हैं। हालांकि मैं आपसे कहना चाहूंगी कि कोई भी काम दूसरे को इम्प्रेस करने के लिए न करें बल्कि खुद की संतुष्टि के लिए करें।

मकर स्वास्थ राशिफल (Capricorn Health Horoscope):

आज आपको अपने अंदर शारीरिक शक्ति की कमी महसूस होगी। जिससे आपका दिन थोड़ा बोरियत भरा रहेगा। लेकिन अगर आप अपने दिन को किसी कार्य को करने में सही से लगा लें तो आप इस समय का सदुपयोग कर पाएंगे और आपका स्वास्थ्य भी सुधरेगा। आज आप अपनी बोरियत को दूर करने के लिए बाहर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं। जिससे आपको अच्छा महसूस होगा।

आज मकर राशि का शुभ अंक :- 2

आज का कुम्भ राशिफल

कुंभ धन-सम्पत्ति राशिफल (Aquarius Wealth Horoscope):

व्यापारियों को आज सरकारी अधिकारियों से चौकन्ना रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि इस दौरान संभावना है कि आप किसी पचड़े में फँस जाएं जिसके चलते आपको अपना धन खर्च करना पड़े।

कुंभ व्यवसाय राशिफल (Aquarius Career Horoscope):

काम के सिलसिले में आज का दिन आपके दफ्तर में आप का बेहतरीन दिन साबित होगा। यदि आप अपने व्यवसाय का संपर्क विदेशी माध्यमों से बनाएं तो आपको जबरदस्त लाभ होगा और इसके लिए आज का दिन जबरदस्त सफलता लेकर आया है। नौकरी में भी पदोन्नति के अवसर मिलेंगे और आपको अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका मिलेगा जिससे आप अपने अधिकारियों की नजर में आएँगे। आपके अंदर की भरपूर रचनात्मकता और आपका गजब का उत्साह दोनों आपको एक फायदेमंद इनकी ओर लेकर जाएंगे। यदि आप रोज एक जैसा खाना खाने से ऊब गए हैं तो आज आपको व्यंजन मिल सकते हैं।

कुंभ स्वास्थ राशिफल (Aquarius Health Horoscope):

अपने स्वास्थ्य को लेकर आज आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे ज़रूरत से ज़्यादा खाना खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें।

आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 3

आज का मीन राशिफल

मीन धन-सम्पत्ति राशिफल (Pisces Wealth Horoscope):

आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लेकिन आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। आज आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है अथवा आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। धन की बचत के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। प्रॉपर्टी में वृद्धि होने की भी संभावना है। अगर आपने पहले किसी को धन उधार दिया है तो आज वह आपको पैसा लौटा सकता है।

मीन व्यवसाय राशिफल (Pisces Career Horoscope):

कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गए बहदुरी के काम के लिए आज आपको कोई विशेष पुरस्कार प्राप्त हो सकता है। आपके सहकर्मी आज आपकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे। जो आपकी पीठ पीछे बुराई किया करते थे वही आज आपके भक्त बने नजर आएंगे। आज विशेष रूप से उनलोगों से दूर रहने का प्रयास करें जो आपकी प्रतिष्ठा और मान-सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं। व्यापारियों के लिए आज एक दिन ख़ासा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज आप अपने बिजनेस से जुड़े किसी नए प्रोजेक्ट का श्री गणेश कर सकते हैं। बिजनेस को आगे बढ़ाने की दिशा में आपके द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण कदम आज आपके लिए लाभकारी साबित होगा।

मीन स्वास्थ राशिफल (Pisces Health Horoscope):

आज अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के साथ ही साथ मानसिक रूप से खुद को फिट रखने की कोशिश करें। बेफिज़ूल ही किसी बात की टेंशन ना लें वर्ना आपका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 6

आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago