Before Rishabh Pant, these cricketers had to pay the fine for violating the IPL code of conduct
IPL 2022 सीजन में 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हार मिली थी. इस मैच के आखिरी ओवर में नोबॉल को लेकर विवाद हुआ था और इस दौरान ऋषभ पंत ने गुस्से में अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया और साथ ही दिल्ली टीम के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे को मैदान पर भेज दिया था. वही अब इस मामले में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन करने पर उन्हें सज़ा दी गयी है. ऋषभ पंत से पहले भी कई क्रिकेटर ऐसे है जिन्हे आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर सज़ा दी गयी है तो आइये जानते है.
22 अप्रैल 2022 को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में नोबॉल को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान ऋषभ पंत ने गुस्से में अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा किया और साथ ही दिल्ली टीम के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे को मैदान पर भेज दिया था. इसको लेकर ऋषभ को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उन पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है. वही कोच प्रवीण आमरे पर भी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही कोच को अगले एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया है.
22 अप्रैल 2022 को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में नोबॉल को लेकर विवाद के दौरान शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ और प्रवीण दोनों का साथ दिया था जिसके तहत उन्हें भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 में हाल ही में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच में हार मिली थी लेकिन इस मैच के हार के बाद राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी साल 2022 में हुए रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. दरअसल आउट होने के बाद स्टोइनिस मैदान पर गुस्से में गाली देते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. हालाँकि मार्कस स्टोइनिस पर किसी तरह का जुर्माना नहीं लगाया गया था लेकिन उन्हें फटकार लगाई गई थी.
आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन कर चुके है. साल 2019 में हुए आईपीएल का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया था. मैच के दौरान अंपायर उल्हास गांधे ने रॉयल्स के गेंदबाज बेन स्टोक्स की एक गेंद नो बॉल दी, लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड से मशविरे के बाद फैसला वापस ले लिया था. उल्हास के फैसला बदलने पर धोनी गुस्से में उनकी तरफ इशारा करते नजर आए थे जिसके बाद उन पर आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…