Sports News

विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या तक जानिए इंडिया के हैंडसम क्रिकेटर्स के बारे में

इंडिया में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है। यहां के लोग जितना बॉलीवुड स्टार को पसंद करते हैं। उतना ही वो एक क्रिकेटर को पसंद करते हैं। हमारे इंडिया के क्रिकेटर के टैलेंट और लुक के  मामले में किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं है। इसलिए जितने बॉलिवुड स्टार के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स नहीं है उसे कही ज्यादा क्रिकेटर के फॉलोवर्स है। दुनियां इनके  क्रिकेट के साथ साथ इनकी पर्सनैलिटी की भी दीवानी रही है। आइए जानते है कौनसे कौनसे है वो सेलेब्रिटी जो माने जाते है हैंडसम क्रिकेटर और जिनकी दुनियां दीवानी है।

विराट कोहली(Virat Kohli)

विराट सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि गुड लुकिंग पर्सन भी है

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है जो सिर्फ रन मशीन के नाम से तो जाने ही जाते हैं. लेकिन, उनका नाम टीम इंडिया (Team India) के मोस्ट हैंडसम क्रिकेटरों में भी गिना जाता है. जो अपनी पर्सनॉलिटी से लेकर फिटनेस के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं. कोहली भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं.

केएल राहुल(KL Rahul)

केएल की भी फैन फॉलोइंग की काफी लंबी हैं

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम केएल राहुल (KL Rahul) का नाम आता है, जो अपने टैलेंट की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनॉलिटी की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. केएल की भी फैन फॉलोइंग की काफी लंबी हैं और लड़कियां उनकी दीवानी हैं. केएल अपने लुक और फिटनेस की वजह से भी काफी पसंद किया जाते हैं. इसलिए उनका नाम टीम इंडिया (Team India) के मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में आता है.

श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer)

श्रेयस अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा Team India के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आता है, जो अपने लुक को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. खास बात ये है कि अय्यर अपनी फिटनेस के साथ पर्सनॉलिटी पर भी काफी ज्यादा फोकस करते हैं. इसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली वीडियोज और फोटोज को देखकर लगा सकते हैं.अय्यर अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी लड़कियों के बीच छाए रहते हैं और उनका लुक भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है. इसलिए टीम इंडिया के मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में उनका नाम भी आता है, जिनके चाहने वालों की कमी नहीं है और लड़कियां तो उन पर जान छिड़कती हैं. इतना ही नहीं अय्यर डांस के भी काफी शौकीन हैं.

मनीष पांडे(Manish pandey)

पांडे अपनी फिटनेस और पर्सनॉलिटी के लिए भी जाने जाते हैं

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज मनीष पांडे ( Manish pandey) का भी नाम आता है, जो इन दिनों भले ही स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है लेकिन, चर्चाओं में बने रहते हैं. पांडे अपनी फिटनेस और पर्सनॉलिटी के लिए भी जाने जाते हैं. इसका अंदाजा आप उनके लुक को देखकर लगा सकते हैं.

अपने ड्रेसिंग सेंस पर भी मनीष पांडे खासा ध्यान देते हैं और यही अंदाज लड़कियों को अपना दीवाना बना देता है. उनका हेयरस्टाइल भी काफी अट्रैक्टिव है. हालांकि काफी सिंपल है लेकिन, उनके लुक को और उभारता है. इसलिए भारतीय टीम के मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में उनकी भी गिनती हैं, जिनके सोशल मीडिया पर चाहने वालों की कतार लगी है.

ईशान किशन(Ishan Kishan)

ईशान की पर्सनॉलिटी काफी अट्रैक्ट करती है

टीम इंडिया (Team India) के 5वें और आखिरी मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों में युवा क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम आता है. जिन्होंने बहुत कम ही समय में एक नई बुलंदी छू ली है. ईशान भले ही कद में ज्यादा लंबे नहीं हैं लेकिन, लड़कियां उन्हें बहुत पसंद करती हैं. इंस्टा पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ईशान की पर्सनॉलिटी काफी अट्रैक्ट करती है. पिछले साल ही उन्हें भारत के लिए डेब्यू का मौका मिला था और पदार्पण के साथ ही उन्होंने लड़कियों के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी थी. हर दिन के साथ उनकी दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. ईशान का नाम ऐसे खिलाड़ियों में आता है जिन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक अलग ही नाम बना लिया है.

रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

लोगों को रोहित का फेसकट बहुत पसंद आता है

भारतीय क्रिकेट टीम में मोस्ट हैंडसम खिलाड़ियों की सूची में अगला हैंडसम आदमी रोहित शर्मा है, और हां, वह शादीशुदा है और उसकी एक खूबसूरत बेटी है। लेकिन कौन इसका ध्यान रखता है कि वह भी एक सुंदर व्यक्ति है, और हम सभी उसके रूप और उसकी अभी भी खेल भावना की पूजा कर सकते हैं। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो गोल-मटोल और रंग दिखता है, लेकिन वास्तव में वह बहुत फिट है।वह भले ही आकर्षक न दिखें, लेकिन वे सुपर क्यूट दिखती हैं। वो कटनेस भी है जब वो मुस्कुराती है, और डिम्पल की झलक दिखती है, और वो कटनेस है। चलो न केवल उनके क्यूट ल्यूक्स के लिए बल्कि उनके अद्भुत गेमिंग और हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जीत के लिए भी उनकी सराहना करते हैं।

रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja)

जडेजा भारत के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं

यहां भारतीय टीम के सबसे हैंडसम क्रिकेटरों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा हैं। वह भारत के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्हें अपने इंस्टाग्राम के जरिए रॉयल नवघन के नाम से ज्यादा जाना जाता है और उन्होंने कभी-कभी अपने राजपुताना स्टाइल को खुद से दूर नहीं होने दिया। जो उनके इंस्टाग्राम से जाहिर होता है।

भारतीय टीम में वापसी के बाद से उन्होंने जिस तरह मुड़ी हुई मूंछों को अपना लिया है, उससे वह ट्रेडिशनल हैं और हाथ मिलाते हुए दिख रहे हैं।वह क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे हैंडसम हैं, जैसा कि आप उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज और पोस्ट से देख सकते हैं, जो बहुत ही आकर्षक हैं।

हार्दिक पांड्या(hardik pandya)

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं और दिखने में हॉट और हैंडसम हैं

उसके लिए शब्द कम हैं क्योंकि उसने खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत किया है जो फंकी, संगी और सभी से प्यार करता है।वह मस्ती और मस्ती से भरपूर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे यादृच्छिक व्यक्ति हैं। वह कोई नहीं है जिसके साथ आप जूनी हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं और दिखने में हॉट और हैंडसम हैं। 

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago