वर्तमान समय में आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान और सफल भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था. हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या के पिता एक शुरू में छोटा मोटा कार इंश्योरेंस का काम करते थे. हार्दिक पांड्या के एक बड़े भाई है क्रुणाल पांड्या।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सिर्फ नवीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. शुरुआती दिनों में घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हार्दिक को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी. लेकिन पढाई के साथ साथ हार्दिक के पिता ने अपने दोनों बेटों का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में करवा दिया था. लेकिन आर्थिक स्थिति को देखते हुए किरण मोरे ने हार्दिक को निशुल्क क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद उनके पिता मधुमेह है शिकार हो गए थे जिसके चलते पांड्या परिवार की आर्थिक स्थिति और बदतर हो गयी वही फिर हार्दिक ने परिवार के हालत के कारण अपना सारा समय क्रिकेट की प्रैक्टिस में लगा दिया वही उनकी हालत इतनी ख़राब थी कि प्रैक्टिस के दौरान सिर्फ पांच रूपये की मैगी खा कर गुजारा करते थे.
हार्दिक ने बचपन के दिनों में जूनियर स्तर पर खेलते हुए काफी तरक्की की और कई बार हार्दिक ने अपनी टीम को जिताया। शुरुआती दिनों में आर्थिक तंगी की वजह से हार्दिक बल्ला खरीदने में असमर्थ थे. हार्दिक के पास खुद का बेट ना होने की वजह से उन्हें इरफ़ान पठान ने दो बेट गिफ्ट किए थे इससे बल्ले से हार्दिक ने पश्चिम ज़ोन की तरफ से मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 82रन बनाये थे.
साल 2015 में हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया था. मुंबई इंडियन की टीम ने हार्दिक पंड्या को मात्र दस लाख रूपये में ख़रीदा था और यही से उनकी किस्मत बदली थी. आईपीएल में हार्दिक ने मुंबई इंडियन के लिए चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार 8 गेंद पर 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी लिये इसके बाद दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हार्दिक को लेकर भविष्यवाणी की थी और कहा था कि 18 महीने के अंदर हार्दिक भारतीय टीम के लिए भी खेलते दिखेंगे. वही एक साल के अंदर ही हार्दिक को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया.
साल 2016 में टी-20 से हार्दिक पांड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत . उन्होंने टी-20 में भारत के लिए पहला मैच 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल था, इस मैच में हार्दिक ने दो विकेट लिए थे. इसके बाद हार्दिक ने 16 अक्टूबर साल 2016 को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला. इस मैच में हार्दिक ने 32 गेंदों में 36 रन बनाने के साथ तीन विकेट किये. फिर हार्दिक अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर बनकर उभरे थे.
हार्दिक पांड्या के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच के दौरान हार्दिक ने एक ओवर में 39 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड भी हार्दिक पांड्या के नाम है, हार्दिक ने 22 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली थी.
हार्दिक पांड्या के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार 3 बॉल में 3 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है
हार्दिक पांड्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 5 बार छक्कों की हैट्रिक लगाई
रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की कुल कुल संपत्ति $9 मिलियन आंकी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 67 करोड़ भारतीय रुपया है। हार्दिक की अधिकांश आय क्रिकेट से आती है। हार्दिक विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग से भी काफी पैसा कमाते हैं। हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक है, वह कई ब्रांडों का समर्थन करता है और मोटी रकम वसूलते है। वर्तमान में हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम की ओर से कप्तान है. वही इस टीम ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविच के साथ 31 मई, 2020 को शादी कर ली थी. शादी के कुछ महीनों बाद कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे अगस्त्या का अपने घर में स्वागत किया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…