इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में पहली बार हिस्सा लेने वाली टीम गुजरात टाइटन्स ने ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रविवार को हुए मैच में सफलता हासिल की. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम को मिली जीत के बाद उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविक इमोशनल हो गईं जिसका एक वीडियो सामने आया है.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अपने आईपीएल डेब्यू में गुजरात टाइटन्स की जीत के बाद हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैंकोविक इमोशनल हो गईं जिसके बाद उनका और हार्दिक का ग्राउंड पर जीत का जश्न मनाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक की जीत के बाद नताशा स्टैंकोविक ग्राउंड में ही हार्दिक को गले लगाए नज़र आयी. नताशा ने हार्दिक को काफी देर तक गले लगाए रखा और वह इमोशनल भी हो गईं. वही हार्दिक इमोशनल नताशा की पीठ थपथपाते दिखे. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वही आपको बता दे कि हार्दिक की पत्नी नताशा इस पूरे सीजन में स्टेडियम में मैच देखने और दर्शक दीर्घा से पति की टीम को चीयर करते नज़र आयी थी. सभी मैचों में हार्दिक को नताशा का भरपूर सपोर्ट मिला. इससे पहले भी नताशा को हार्दिक को चीयर करते देखा जा चुका है. आपको बता दे कि हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस और मॉडल नताशा के साथ 31 मई, 2020 को शादी रचाई थी.
वह इस मैच में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया जिसके साथ उन्हें अवार्ड और पांच लाख रुपए दिए गए. आईपीएल की ट्रॉफी जितने के बाद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिनमें वो पहले अकेले फिर टीम के साथ और आखिरी तस्वीर में पत्नी नताशा के साथ टॉफी पकड़े नज़र आये. तस्वीरें शेयर कर हार्दिक ने लिखा: चैम्पियन। प्लेयर्स, स्टाफ और फैंस को बधाई।
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच की बात करे तो फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर महज 130 रन बनाए. वही गुजरात टाइटन्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, गुजरात ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 18 ओवर में ही इस टारगेट को पा लिया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…