टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के घर खुशखबरी आने वाली है। हार्दिक पांड्या की मंगतेर बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक मां बनने वाली हैं। हार्दिक ने अपने पापा बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।
हार्दिक पांड्या ने इसी साल जनवरी में सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ तस्वीरें साझा की जिसमे साफ दिख रहा है कि नताशा मां बनने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ”नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”
एक अन्य फोटो में नताशा और हार्दिक गले में वरमाला डाले हुए शायद शादी करते हुए नजर आ रहे है।
हार्दिक और नताशा एक दूसरे को लबे समय से डेट कर रहे थे, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कभी भी खुलकर बात नहीं की थी।काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 31 दिसंबर 2019 को ही अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था और इसके अगले दिन 1 जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली। हार्दिक ने नताशा को दुबई में समुद्र के बीच बिल्कुल फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था।
हार्दिक ने अपनी सगाई का एलान सोशल मीडिया पर कर सब हैरान कर दिया था। इसबार भी उन्होंने अपने पिता बनने की खबर से सभी को हैरानी में डाल दिया है। लॉकडाउन के दौरान हार्दिक और नताशा दोनों एकदूसरे के साथ ही रह रहे थे।
नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने सफर की शुरुआत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से की थी। नताशा बॉलीवुड की कई फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन आठ का हिस्सा रह चुकी हैं इसके अलावा रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में अली गोनी के साथ भी नजर आ चुकी है। नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘द बॉडी’ के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…