Sports News

लकड़ियों के गट्ठर उठाने से वेटलिफ्टिंग में धूम मचाने तक का कुछ ऐसा रहा मीराबाई चानू का सफर

भारत की ओलंपिक रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू इन दिनों बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बनी हुई है. मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शनिवार को भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता। मीराबाई ने महिलाओं की 49 kg वर्ग में 201 किलो के प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत को ये पदक दिलाया, जिसके बाद फैंस और सभी देशवासी मीरा को ढ़ेरों बधाइयाँ दे रहे है. वही फैंस अब मीराबाई के बारे में जाने के काफी इच्छुक है. तो आइये आज हम आपको मीराबाई चानू के जीवन से जुडी बाते बताते है.

मीराबाई चानू का जन्म

Know Everthing about Mirabai Chanu

मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त साल 1994 को मणिपुर के नोंगपेक काकचिंग गांव में हुआ था. मीराबाई के पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है जो PWD डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं वही इनकी माता का नाम साइकोहं ऊंगबी तोम्बी लीमा है जो पेशे से एक दुकानदार हैं. मीरा को बचपन से ही वेटलिफ्टिंग का शौक था. महज 12 साल की उम्र से वो लकड़ियों के मोटे-मोटे गट्ठर उठाकर अभ्यास करती थीं.

मीराबाई चानू की वेटलिफ्टिंग शिक्षा

मीराबाई चानू ने अपना ध्यान वेटलिफ्टिंग में लगाना शुरू किया था वो महिला वेटलिफ्टर कुंजुरानी देवी से काफी प्रेरित थी. मीराबाई ने कुंजुरानी देवी के अंतर्गत  ही वेटलिफ्टिंग किया है. कुंजुरानी देवी इम्फाल मणिपुर की निवासी हैं, और खुद भी वेटलिफ्टिंग में एक भारतीय खिलाड़ी रह चुकी हैं।

मीराबाई चानू का करियर

मीराबाई ने साल 2008 में इम्फाल में वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें साल 2011 में बेंगलुरु में आयोजित नेशनल कैंप में शामिल किया गया था. फिर वह साल 2012 में नेशनल कैम्प पटियाला में गयी. मीराबाई ने साल 2014 में ग्लासगो में 48 किलोग्राम भार वर्ग में रजत जीतकर अपना पहला राष्ट्रमंडल खेलों का पदक जीता था.

इसके बाद उन्होंने साल 2016 के रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया हालांकि, रियो में उनका प्रदर्शन असफल रहा. लेकिन दो साल बाद मीराबाई चानू ने स्नैच में 86 किग्रा, और क्लीन ऐंड जर्क में 110 किग्रा समेत कुल 196 किग्रा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.

Mirabai Chanu’s career

इसके बाद उन्होंने साल 2021 में टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता और मीराबाई रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन गईं. वही अब हाल ही में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को गोल्ड मेडल दिलाया.

आपको बता दे कि मीराबाई चानू रेलवे में टीसी पद पर कार्यरत हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने उनकी जीत के बाद उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। वही ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई को डोमिनोज पिज़्ज़ा की ओर से आजीवन मुफ्त पिज़्ज़ा देने का ऐलान किया गया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago