Sports News

किस करते हुए कपल से सुपर ओवर गर्ल तक आईपीएल में वायरल हुए फैंस

दुनिया की सबसे लोकप्रिय, बड़ी और महंगी कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग इन दिनों अपने रोमांचक दौर में हैं.  इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. साल 2022 में 26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो चुका है. इसके साथ ही मैच देखने हज़ारों की तादात में लोग पहुंचते है वही कई दर्शक ऐसे होते है जो मैच के दौरान फेमस हो चुके है और काफी सुर्खियां अपने नाम कर चुके है. तो आइये आज जानते है आईपीएल मैच में दौरान फेमस हुए लोग कौन कौन है.

वायरल कपल

Couple Caught Kissing During IPL Match

2 अप्रैल शनिवार को दिल्ली-गुजरात आईपीएल मैच के दौरान एक कपल ‘किस’ करते हुए वायरल हुआ. इस कपल की फोटो कैमरे में कैद हो गयी. जिसकी बाद ये कपल लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वही इस कपल पर काफी मीम्स भी बनाये गए.

मिस्ट्री गर्ल

Mystery girl went viral in IPL

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान एक लड़की द्वारा किया गया डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वही इस मैच में रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे और लड़की के डांस के दौरान उन्होंने कहा कि आज मेरी बेटी का जन्मदिन है जिसके बाद सभी को लगा कि ये वायरल लड़की उनकी ही बेटी है. हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी.

पूर्णिमा दलाल (Purnima Dalal)

Purnima Dalal went viral in IPL

साल 2017 के आईपीएल मैच के दौरान एक दादी काफी फेमस हुई थी. साल 2017 में पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के लिए एक  दादी हाथ जोड़कर प्रार्थना करती वीडियो में कैद हुई थीं जिसके बाद वो काफी वायरल हुई. उस दादी का नाम पूर्णिमा दलाल है वही आपको बता दे कि ये दादी कोई और नहीं बल्कि नीता अम्बानी की माँ थी.

मालती चाहर (Malti Chahar)

Malti Chahar went viral in IPL

साल 2018 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने पुणे में एक मैच खेला था. जिस दौरान एक सिंपल सी लड़की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीयर करती दिखी थी. इस लड़की की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. वही इस लड़की की चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर भी काफी छाई थी. वही आपको बतादे की खबरों के अनुसार इस लड़की का नाम मालती चाहर था जो कि चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन बताई गयी.

दीपिका घोष (Deepika Ghose)

Deepika Ghose went viral in IPL

आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चीयर पहुंची एक फीमेल फैन काफी वायरल हुई थी. मैच के दौरान रेड टॉप में मिस्ट्री गर्ल बन कर फेमस हुई लड़की का नाम दीपिका घोष था. वही बाद में पता चला है कि वह कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर हैं.

अदिति हंडिया (Aditi Hundia)

Aditi Hundia went viral in IPL

साल 2019 में आईपीएल के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान एक बेहद क्यूट लड़की काफी वायरल हुई थी. बाद में खुलासा होने पर पता लगा कि ये लड़की साल 2017 में मिस इंडिया राजस्थान रह चुकी है और इसका नाम अदिति हंडिया था. मैच में फेमस होने के बाद इस लड़की की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गयी थी.

रियाना लालवानी (Riana Lalwani)

Riana Lalwani went viral in IPL

साल 2020 में हुए आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में मैच खेला गया था. वही इस मैच में सुपर ओवर खेला गया था जिस दौरान एक फैन गर्ल कैमरे में कैद हुई और देखते ही देखते वायरल हो गयी. बाद में पता चला कि इस लड़की का नाम रियाना लालवानी है और ये दुबई की रहने वाली हैं. वायरल होने के बाद इस लड़की ने अपने सोशल मीडिया पर खुद को सुपर ओवर गर्ल नाम दिया. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago