क्रिकेट की दुनिया में पुरुष खिलाड़ियों का वर्चस्व ज्यादा नज़र आता है लेकिन अब धीरे-धीरे पिछले कुछ सालों से महिला क्रिकेटरों को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है. आइये आज हम जानते है किन किन महिला खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाये है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. मिताली ने 1999 में अपना डेब्यू किया था. मिताली ने 220 वनडे में 7391 रन बनाए हैं। जिसमें सात शतक और 59 अर्धशतक शामिल है।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चार्लेट एडवर्ड्स वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 1997 से 2016 तक के अपने 19 साल के वनडे करियर में चार्लेट एडवर्ड्स ने 5992 रन बनाए हैं. जिसमे 9 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है.
वेस्टइंडीज की ओर से खेलने वाली स्टेफनी टेलर ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. 13 वर्षों की कैरियर में स्टेफनी ने अब तक 130 मैचों में 4929 रन बनाए हैं जिसमे स्टेफनी ने 6 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से खेलने वाले सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों में से एक बेलिंडा क्लार्क इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. 118 वनडे में बेलिंडा ने 4844 रन बनाए है. जिसमे बेलिंडा ने 5 शतक और 30 अर्धशतक लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज कैरन रॉल्टन इस लिस्ट में पांचवे नम्बर पर है. कैरन रॉल्टन ने 14 वर्षों के करियर में कुल 141 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4814 बनाएं है. जिसमे केरन ने 8 शतक और 33 अर्धशतक लगाए है.
पूर्व इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेरी टेलर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की छठे नंबर पर है. 1998 से 2011 तक के अपने 14 साल के वनडे करियर में क्लेरी टेलर ने 4101 रन बनाए हैं. क्लेरी टेलर ने अपने करियर में 8 और 23 अर्धशतक लगाए।
न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी होक्ले वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में सातवें नंबर पर है. 1982 से 2000 तक के अपने 18 साल के वनडे करियर में डेबी होक्ले ने 4064 रन बनाए हैं, इतना ही नहीं डेबी होक्ले वनडे क्रिकेट में 4000 रन और 100 मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी थी.
इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर इस लिस्ट में आंठवे नंबर पर शामिल है. 2006 से 2017 तक के अपने 11 साल के वनडे करियर में सारा टेलर ने 3876 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुज़ी बेट्स वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है. 2006 से 2017 तक के अपने 11 साल के वनडे करियर में सुज़ी बेट्स ने 3807 रन बनाए और अपने करियर में सूजी ने 8 शतक और 23 अर्धशतक लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की आलराउंडर एलेक्स ब्लैकवेल वनडे क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में दसवें नंबर पर है. 2003 से 2017 तक के अपने 14 साल के वनडे करियर में एलेक्स ब्लैकवेल ने 3492 रन बनाए हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…