Sports News

वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है.  क्रिकेट की दुनिया में पुरुष खिलाड़ियों का वर्चस्व ज्यादा नज़र आता है लेकिन अब धीरे-धीरे पिछले कुछ सालों से महिला क्रिकेटरों को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है. तो आइये आज हम जानते है किन किन महिला खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए है.

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाडी झूलन गोस्वामी ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट गिराए है. झूलन गोस्वामी ने अब तक 182 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 225 विकेट हासिल किए है.

कैथरीन फ़िज़पैट्रिक (Cathryn Fitzpatrick)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलनी वाली महिला खिलाडी कैथरीन फ़िज़पैट्रिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर है. कैथरीन फ़िज़पैट्रिक ने 109 मैच खेल कर वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 180 विकेट अपने नाम किए है.

एलिसे पेरी (Ellyse Perry)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाली महिला खिलाड़ी एलिस पेरी है. एलिस पेरी ने अब तक 112 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 152 विकेट चटकाए हैं.

अनिसा मोहम्मद (Anisa Mohammed)

वेस्टइंडीज टीम की महिला खिलाड़ी अनिसा मोहम्मद ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. अनिसा मोहम्मद ने 122 वनडे मैच खेल कर 151 विकेट अपने नाम किये है.

सना मीर (Sana Mir)

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर वन डे इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. सना ने अब तक 120 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है और 151 विकेट हासिल किए हैं. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago