वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची

highest wicket taker women players

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है. क्रिकेट की दुनिया में पुरुष खिलाड़ियों का वर्चस्व ज्यादा नज़र आता है लेकिन अब धीरे-धीरे पिछले कुछ सालों से महिला क्रिकेटरों को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है. तो आइये आज हम जानते है किन किन महिला खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए है.

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाडी झूलन गोस्वामी ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट गिराए है. झूलन गोस्वामी ने अब तक 182 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 225 विकेट हासिल किए है.

कैथरीन फ़िज़पैट्रिक (Cathryn Fitzpatrick)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलनी वाली महिला खिलाडी कैथरीन फ़िज़पैट्रिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर है. कैथरीन फ़िज़पैट्रिक ने 109 मैच खेल कर वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 180 विकेट अपने नाम किए है.

एलिसे पेरी (Ellyse Perry)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाली महिला खिलाड़ी एलिस पेरी है. एलिस पेरी ने अब तक 112 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 152 विकेट चटकाए हैं.

अनिसा मोहम्मद (Anisa Mohammed)

वेस्टइंडीज टीम की महिला खिलाड़ी अनिसा मोहम्मद ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. अनिसा मोहम्मद ने 122 वनडे मैच खेल कर 151 विकेट अपने नाम किये है.

सना मीर (Sana Mir)

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर वन डे इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. सना ने अब तक 120 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है और 151 विकेट हासिल किए हैं.

Related posts