Sports News

पाकिस्तान ने भारत को टी-20 विश्व कप में पहली बार हराया

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत पाकिस्तान टीमें 6 बार आमने-सामने हुईं हैं और अब तक बाजी टीम इंडिया के हाथ आई है | पाकिस्तान ने पहली बार भारत को विश्व कप में हराया है. आइए आपको बताते हैं कि किन 5 मौकों पर टी20 विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई.

टी20 विश्व कप 2007

साल 2007 में हुए वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आपस में टकराई थी. डरबन में खेला गया यह मैच ड्रा हुआ था. दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में 141-141 रन बनाए थे. वही इस मैच में भारत की ओर रॉबिन उथप्पा और पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वही इस साल के वर्ल्ड कप में 2 बार ये दोनों टीम भिड़ी थी. टी20 के फाइनल में भारत पाक आमने सामने थे जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था.

टी20 विश्व कप 2012

भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2012 के वर्ल्ड कप में भी आपस में टकराई थी. इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इस मैच के लिए मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम महज 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारत की ओर से विराट कोहली की दमदार 78 रनों की पारी की बदौलत 17 ओवर में ही भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.

Pakistan never won against india in t20 world cup

टी20 विश्व कप 2014

साल 2014 के वर्ल्ड कप मैच में चौथी बार दोनों टीम आमने सामने आयी. साल 2014 के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी दी. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बना पाए जिसके बाद भारत ने 18.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

टी20 विश्व कप 2016

साल 2016 में एक बार फिर विश्व कप हुआ और एक बार फिर भारत पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराई. बारिश के कारण यह मैच 18-18 ओवर का खेला गया था. जिसमे पाकिस्तान की टीम ने 118 रन बनाये थे और भारत की टीम से विराट कोहली ने 37 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. इस मैच के बाद भारत ने पांचों बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटाई है. 

टी-20 विश्व कप 2021

साल 2021 में टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को विश्व कप में हराया है. जिसमे भारत की टीम ने 151 रन बनाये जिसमे विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म की नाबाद साझेदारी ने भारत को 10 विकेटों से हरा कर विश्व कप में अपनी ऐतिहासिक जीत भारत के खिलाफ दर्ज की है.

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago