पाकिस्तान ने भारत को टी-20 विश्व कप में पहली बार हराया

India vs Pakistan

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत पाकिस्तान टीमें 6 बार आमने-सामने हुईं हैं और अब तक बाजी टीम इंडिया के हाथ आई है | पाकिस्तान ने पहली बार भारत को विश्व कप में हराया है. आइए आपको बताते हैं कि किन 5 मौकों पर टी20 विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई.

टी20 विश्व कप 2007

साल 2007 में हुए वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आपस में टकराई थी. डरबन में खेला गया यह मैच ड्रा हुआ था. दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में 141-141 रन बनाए थे. वही इस मैच में भारत की ओर रॉबिन उथप्पा और पाकिस्तान की तरफ से मिस्बाह ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वही इस साल के वर्ल्ड कप में 2 बार ये दोनों टीम भिड़ी थी. टी20 के फाइनल में भारत पाक आमने सामने थे जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था.

टी20 विश्व कप 2012

भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2012 के वर्ल्ड कप में भी आपस में टकराई थी. इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इस मैच के लिए मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम महज 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारत की ओर से विराट कोहली की दमदार 78 रनों की पारी की बदौलत 17 ओवर में ही भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.

India vs Pakistan
Pakistan never won against india in t20 world cup

टी20 विश्व कप 2014

साल 2014 के वर्ल्ड कप मैच में चौथी बार दोनों टीम आमने सामने आयी. साल 2014 के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी दी. पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बना पाए जिसके बाद भारत ने 18.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

टी20 विश्व कप 2016

साल 2016 में एक बार फिर विश्व कप हुआ और एक बार फिर भारत पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराई. बारिश के कारण यह मैच 18-18 ओवर का खेला गया था. जिसमे पाकिस्तान की टीम ने 118 रन बनाये थे और भारत की टीम से विराट कोहली ने 37 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. इस मैच के बाद भारत ने पांचों बार टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को धूल चटाई है.

टी-20 विश्व कप 2021

साल 2021 में टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को विश्व कप में हराया है. जिसमे भारत की टीम ने 151 रन बनाये जिसमे विराट कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म की नाबाद साझेदारी ने भारत को 10 विकेटों से हरा कर विश्व कप में अपनी ऐतिहासिक जीत भारत के खिलाफ दर्ज की है.

Related posts