Sports News

सरफराज़ खान: क्रिकेट जगत का उगता सितारा की अनूठी कहानी

सरफराज़ खान, एक ऐसा नाम जिसने अपनी क्रिकेट में महान उपलब्धियों से दुनिया को चौका दिया है. उनका सफर सिर्फ क्रिकेट के मैदानों से ही नहीं, बल्कि जीवन की महकती हुई गलियों से भी जुड़ा हुआ है।सरफराज खान भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी हैं.सरफराज़ बचपन से ही क्रिकेट से प्यार करते है.सरफराज ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी.सरफराज़ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL खेला है. सरफराज ने 2014 और 2016 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए खेला था.आईपीएल में अपने दमदार बैटिंग और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस से उन्होंने धमाल मचाया था.सरफराज़ दाएं हाथ के बल्लेबाज, स्पिनर और विकेटकीपर हैं.सरफराज़ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली और बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध है.29 जनवरी को भारतीय टीम में पहली बार सरफराज़ को कॉल-अप मिला.वह विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए खेलेंगे.

जन्म

सरफराज खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. उनका बचपन सिर्फ़ीन नामक छोटे से गाँव में बीता, जहां उन्होंने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना शुरू किया। उनके पिता नौशाद खान भी अपने समय में क्रिकेट खेला करते थे. वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. सरफराज की मां तबस्सुम खान होम मेकर है.सरफराज के दो भाई मुशीर खान और मोईन खान है, दोनों भाइ भी सरफराज की तरह क्रिकेट खेलने में माहिर हैं. मुशीर मुंबई के अंडर-16 टीम के कप्तान रह चुके हैं. अगस्त 2023 को सरफराज खान ने निकाह किया है .

क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश


सरफराज़ का पहला प्रदर्शन अपनी जबरदस्त बैटिंग के साथ ही हुआ था। उनके शानदार खेल ने सभी की नजरें खींच ली और उन्हें क्रिकेट के बड़े स्तर पर पहुंचाया। मुंबई में पले-बढ़े सरफराज खान का बचपन क्रिकेट से जुड़ा रहा. सरफराज ने अपना बचपन मैदान में क्रिकेट खेल कर बिताया है . वहां उनके पिता और कोच नौसाद खान उन्हें ट्रेनिंग देते थे. उनकी कोचिंग कम उम्र में ही शुरू हो गई थी, जब उनके पिता को गेंद को अच्छी तरह से टाइम करने की उनकी प्रतिभा का पता चला.

क्रिकेट में प्रदर्शन

सरफराज खान ने हैरिस शील्ड मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था .यहां से वो सुर्ख़ियों में आयें , इस पारी में उन्होंने 56 चौके और 12 छक्के लगाए थे. 2009 में यह उनका पहला हैरिस शील्ड मैच था और तब वह सिर्फ 12 साल के थे. उन्होंने जल्द ही मुंबई अंडर-19 टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया और उनके प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम के लिए चुना गया.

सरफराज़ घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले चार साल से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे है. सरफराज खान लंबे वक्त से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे. 2022-23 सीजन में उन्होंने 6 मुकाबले खेले, जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 92.66 की औसत से 556 रन बनाए. इसके बाद 2021-22 के सीजन के सरफराज का औसत 122.75 का रहा. वहीं 2019-20 सीजन में सरफराज ने 154.66 की शानदार औसत से रन बनाए.हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा था. कई पूर्व क्रिकेटर भी सरफराज खान के नहीं चुने जाने को लेकर हैरान थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

IPL करियर

महज 17 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने वाले सरफराज़ सबसे युवा खिलाड़ी है.सरफराज खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2015 आईपीएल नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था. 22 अप्रैल 2015 को, सरफराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सरफराज को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में सरफराज ने 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए चार मैचों में 13.25 की औसत से 53 रन बनाए. हालांकि, 2024 आईपीएल नीलामी में सरफराज 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे. सरफराज़ ने क्रिकेट में अपनी उच्चता को साबित करते हुए कई मैचों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है।

Priyadarshana Jain

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago