वो इंडियन वुमन क्रिकेटर जो सिर्फ 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लगी थी, जानिए कहानी स्मृति मंधाना की

biography of smiti mandhana

अगर आप इंडिया में किसी से पूछें की उसे क्रिकेट देखना पसंद है तो उनका जवाब हां में ही होगा। आप उनके फैवरेट प्लेअर के बारे में पूछेंगे तो वह यह तो सचिन, विराट या फिर उनके जैसे ही स्टार्स प्लेअर के नाम लेंगे। वहीं आप उनसे पूछें की वूमेन क्रिकेटर में उनको कौन पसन्द है तो वह शायद ही किसी प्लेअर का नाम ले पायेंगे। आपको बता दें इंडियन क्रिक्रेट में हमारे देश की लड़कियों ने भी नाम रौशन किया है। कई बेटियां है जिन्होंने वोमेन क्रिक्रेट को नई पहचान दी है। वैसे तो सभी वोमेन क्रिकेटर काफी टैलेंटेड हैं लेकिन आज हम टीम इंडिया की सबसे महंगी प्लेयर के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 9 साल की उम्र से क्रिकेट की दुनियां में अपने कदम रख दिए थे। हम बात कर रहें है स्मृति मंधाना की। चलिए आपको बता तें हैं स्मृति मंधाना के बारे में।

Smrati mandhana
स्मृति मंधाना

कहां से है स्मृति मंधना

smarti mandhana
इंडिया की बेस्ट 1 वन क्रिकेट प्लेयर


स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र में एक मिडिल क्लास फैमली में हुआ था। श्रीनिवास मंधाना और स्मिता मंधाना इनके पैरेंट्स है। आपको बता दें स्मृति के पापा भी क्रिकेटर थे। स्मृति के घर पर इनका भाई श्रवण भी है। जो डिस्ट्रिक लेवल क्रिकेटर है। स्मृति बचपन में सांगली में रहती थीं। इनकी स्कूलिंग भी यहीं से हुई है।

स्मृति का करियर

Smrati mandhana
स्मृति मंधाना


इन्होने बचपन से ही अपने भाई को क्रिकेट खेलते देखा है।जिस वजह से स्मृति के अंदर भी क्रिकेट खेलते की इच्छा होने लगी। इसके बाद इन्होने भी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। चूँकि इनके पिता और भाई दोनों ही डिस्ट्रिक लेवल क्रिकेटर थे जिसके चलते उन्होंने भी अपना करियर इसमें ही बनाने का फैसला लिया। स्मृति उस वक़्त केवल 9 साल की थी जब उनका चयन अंडर-15 टीम के लिए हुआ। इसके बाद जब वो केवल 11 साल की थी।तब उनका चयन महाराष्ट्र अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ था।

डोमेस्टिक क्रिक्रेट में स्मृति का करियर

smriti mandhana
smriti mandhana


केवल 9 साल की उम्र में इन्होने अंडर-15 की टीम में खेला था, और यहीं से इनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई। लेकिन 2013 में स्मृति ने वन डे मैच में दोहरा शतक लगाया था। स्मृति ने महाराष्ट्र और गुजरात के मैच में 154 बॉल में 224 रन बनाये थे। स्मृति इससे दोहरा शतक लगाने वाली पहली वोमेन क्रिकेटर बन गई।

स्मृति इंटरनेशनल क्रिकेट करियर


स्मृति इंटरनेशनल क्रिकेट करियर उनके डोमेस्टिक क्रिकेट करियर से ज्यादा बेहतर रहा है। स्मृति ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई और T20 खेलकर की थी। साल 2014 में की इनका दूसरा इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ था। जो मैच वर्मस्ले पार्क में हुआ था। स्मृति ने इस मैच में कुल 73 रन बनाये थे। और यह मैच भारतीय टीम ने जीता था। और 2016 में स्मृति ने इंटरनेशनल मैच में अपना पहला शतक बनाया था। यह मैच इन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में इन्होने 109 गेंदों पर 102 रन बनाये थे। स्मृति साल 2016 में आईसीसी महिला टीम में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महिला क्रिकेटर थी।

साल 2017 में महिला वर्ल्डकप को खलेने के बाद स्मृति ज्यादा चर्चा में आई। 2017 वर्ल्डकप में स्मृति ने क्वालीफायर इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाये थे। और इसके बाद इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन बनाये और फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद स्मृति का करियर पीक पे है।और वो हर मैच में अपना पर्चम लहरा रहीं है। वोमेन प्रीमियर लीग में उन्हें सबसी महंगी क्रिकेटर के रूप में खरीदा गया है।

अवॉर्ड

smarti award
स्मृति को मिल चुका है अर्जुन अवॉर्ड


वैसे तो स्मृति की काबिलियत ही उनके लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है लेकिन आपको बता दें स्मृति को साल 2019 नवभारत टाइम्स अवॉर्ड मिला

2019 में स्मृति को अर्जुन अवॉर्ड मिला
इसी साल मंधाना को इंटरनेशनल वूमेन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया।

दुबई में कार्यक्रम में इनको यंग अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
लंदन में इनको इंडियन क्रिकेट हीरोज अवार्ड से सम्मानित किया गया।

स्मृति को साल 2022 में उनके सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने वूमेन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाजा।

Related posts