Sports News

अटल बिहारी स्टेडियम की खासियत: कब बना अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम;अटल बिहारी स्टेडियम के रिकार्ड्स

नवाबों के शहर लखनऊ की तो बात ही निराली है. यहां का सिर्फ खाना ही फेमस नहीं है. बल्कि और भी कई चीजें हैं जो लखनऊ की नवाबी शान को चार चांद लगाती है.उन्हीं में से एक लखनऊ का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है. जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिक्रेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. आईए जानते इस स्टेडियम की खासियत के बारे में.

अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम कब बना

अटल बिहारी वाजपई क्रिक्रेट स्टेडियम 2017 में बना

लखनऊ स्थित अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पहले इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. इसका निर्माण कार्य 2014 में प्रारंभ हुआ था. और 2017 में यह बनकर तैयार हुआ.जिसके बाद 6 नवंबर 2018 को इकाना स्टेडियम ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक T20 मैच के रूप में अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी की.इसी के साथ इकाना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बन गया.

अटल बिहारी स्टेडियम की खासियत

अटल बिहारी स्टेडियम की खासियत

1.ये स्टेडियम 530 करोड़ की लागत से बना है.और यह यह 30 एकड़ में फैला हुआ है, यह विश्व का 6 वा सबसे बड़ा स्टेडियम है.

2.इस स्टेडियम में 5000 टू व्हीलर पार्किंग और 1000 कार पार्किंग की व्यवस्था है.

3.बारिश होने से भी यहां मैच का नुकसान नहीं होगा क्योंकि इसकी बनावट इस प्रकार रखी गई है. जिससे कि पानी तुरंत निकल जाए. 15 मिनट के अंदर ही पूरे मैदान को फिर से मैच के लिए तैयार किया जा सकता है.

4.इस स्टेडियम में बैठने के लिए अलग-अलग बॉक्स बनाए गए हैं.इसमें आईसीसी, पवेलियन, कमेंटेटर, मीडिया सेंटर, कॉर्पोरेट, वीवीआईपी, वीआईपी, कैमरा, अंपायर और आम दर्शक बॉक्स बने हुए हैं.

5.6 फ्लड लाइटें और एलईडी स्क्रीन से सजा है.मैदान खिलाड़ियों के लिए फाइव स्टार ड्रेसिंग रूम बना है.स्टेडियम में जिम, रिहैब सेंटर, गेस्ट हाउस और स्पोर्ट्स एकेडमी भी है.

6.अटल बिहारी स्टेडियम में डोपिंग के मामले में रोक लगाने के लिए लैब भी बनाई गई है.

7.स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा, स्क्वाश, बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल ग्राउंड, कबड्डी एरीना, मुक्केबाजी और रेसलिंग रिंग भी बनी है.इस स्टेडियम में ट्रैक एंड फील्ड व फुटबॉल ग्राउंड भी बनाकर खेला जा सकता है.

8.इस स्टेडियम की पिच दो तरह की मिट्टी से तैयार की गई है.इसके लिए खास तौर पर महाराष्ट्र और ओडिशा से मिट्टी मंगाई गई है. स्टेडियम में चार पिच लाल मिट्टी से बनी जबकि एक पिच में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है.

अटल बिहारी स्टेडियम के रिकार्ड्स

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं

1.इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई.

2.यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 और दूसरी पारी का स्कोर 129 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर टीम इंडिया ने बनाया था.

3.भारत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. 2019 में वेस्टइंडीज 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन ही बना पाई थी.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

3 सप्ताह ago