Sports News

क्यों खास है, दिल्ली का अरूण जेटली स्टेडियम और कैसी है यहां की पिच

दिल्ली सिर्फ दिलवालों की नहीं बल्कि क्रिकेट वालों की भी है. क्योंकि यहां पर देश का दुसरा सबसे बेहतरीन क्रिक्रेट स्टेडियम है.जिसे अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं इस स्टेडियम की खासियत के बारे में.

कैसे बना फिरोज शाह स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम(How did Firoz Shah Stadium become Arun Jaitley Stadium?)

यह भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का पुराना नाम फिरोज शाह कोटला स्टेडियम था. लेकिन 12 सितंबर 2019 को, पूर्व वित्त मंत्री और DDCA के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की याद में इस स्टेडियम का नाम बदल कर अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया.आपको बता दे की यह क्रिकेट ग्राउंड भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है.स्टेडियम का निर्माण 1883 में किया गया था.इस स्टेडियम को Willingdon Pavilion के नाम से भी जाना जाता है.यह क्रिकेट स्टेडियम भारत की राजधानी दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग में स्थित है

अटल बिहारी स्टेडियम की खासियत: कब बना अटल बिहारी क्रिकेट स्टेडियम;अटल बिहारी स्टेडियम के रिकार्ड्स

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की खासियत(Features of Arun Jaitley Cricket Stadium)

यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है

1.अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम भारत का ईडन गार्डन कोलकाता के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है

2.इस स्टेडियम में बैठने की कैपिसिटी 48000 हजार है

3.यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए एक बेहतरीन पिच मानी जाती है.

4.साथ-साथ इस स्टेडियम के एक स्टैंड को भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नाम से कर दिया गया

atal bihari stadium

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड(Arun Jaitley Cricket Stadium Records)

सुनील गावस्कर ने इस स्टेडियम में अपना 29 वा टेस्ट शतक बनाया था

1.इस मैदान पर आईपीएल में बहुत बार टीम ने 200 के पार रन बनाया है

2.T20 मुकाबले में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा फायदेमंद रहती है

3.विकेट पर घास होने के कारण गेंद बल्ले पर आती है, जिससे बैट्समेन को लम्बे शार्ट खेलने में कोई परेशानी नहीं होती है.

4.यह वही स्टेडियम है जहाँ साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में अनिल कुंबले ने 10 विकेट अपने नाम किया था

5.1983 में, सुनील गावस्कर ने इस स्थान पर अपना 29वां टेस्ट शतक बनाया

6.2005 में, सचिन तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर के 34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

7.इस स्थान पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना 35वां टेस्ट टन दर्ज किया.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago