Sports News

आखिर क्यों है धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनियां का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम

कहते हैं आपको यदि अपने वैकेशन का सही मजा लेना है तो आप पहाड़ों पर जाए. वहां आपको जो शांति मिलेगी.वह इस भीड़भाड़ भरी दुनियां में कहां है. पहाड़ी वादियां बहुत खूबसूरत है.और इन्हीं वादियों में बना है. दुनियां का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम जिसे धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता है.यह क्रिकेट स्टेडियम समुद्र तल से 1457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से खूबसूरत धौलाधार पर्वत श्रृंखला का अद्भुत नजारा दिखाता है, जो दर्शकों को बेहद ही खूबसूरत व्यू प्रदान करता है.खासकर सर्दियों के मौसम में जब धौलाधार पहाड़ी की चोटियां बर्फ से ढकी होती हैं, तो यह जन्नत से कम नहीं दिखती है.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम कब बना(When was Dharamshala Cricket Stadium built)

धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साल 2003 में बना


सबसे खूबसूरत स्टेडियम के नाम से जाने-जाना वाला धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साल 2003 में बना.इस स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता है. स्टेडियम से धौलाधार पहाड़ियों का अद्भुत नजारा दिखता है. यहां क्रिकेट का मजा लेने के साथ-साथ दर्शक आसपास के खूबसूरत पर्यटन स्थलों का भी दीदार करते हैं.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खासियत(Specialty of Dharamshala Cricket Stadium)

राई और बरमूडा की पसप्लम घास लगाई गई है


1.धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में राई और बरमूडा की पसप्लम घास लगाई गई है. जो गर्मी और सर्दियों में मौसम के हिसाब से अपना रंग बदलती है, जिससे ग्राउंड को बेहद ही खूबसूरत लुक मिलता है.

2.धर्मशाला में ज्यादातर बारिश का मौसम होता है. ऐसे में बारिश मैच में बाधा न बने इसके लिए इस ग्राउंड के नीचे अपग्रेड ड्रेनेज सिस्टम और एयर फ्लो सिस्टम लगाया गया है. जो भारी बारिश होने पर भी पिच को 20 मिनट के भीतर सुखा देती है.

3.यहां की पिच फास्ट मानी जाती है, जिससे तेज गेंदबाजों का मैच के दौरान काफी मदद मिलती है. साथ ही यहां बॉल काफी फिरकी लेती है. जिससे ये ग्राउंड गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है.

जानिए वानखेड़े स्टेडियम की खासियतhttps://gajabkhabre.com/sports/specialty-of-wankhede-stadium/

धर्मशाला क्रिक्रेट स्टेडियम के रिकॉर्ड(Records of Dharamshala Cricket Stadium)

धर्मशाला क्रिक्रेट स्टेडियम के रिकॉर्ड

1.धर्मशाला स्टेडियम ने बहुत ही कम समय में विश्व स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है. धर्मशाला जैसे छोटे से शहर को पहली बार 2010 में क्रिकेट की दुनिया के मैप पर जगह मिली.

2.धर्मशाला जैसे छोटे से शहर को पहली बार 2010 में क्रिकेट की दुनिया के मैप पर जगह मिली. जब 2010 में IPL में जब चेन्नई सुपर किंग्स का किंग्स इलेवन पंजाब के साथ धर्मशाला स्टेडियम में मुकाबला हुआ था.

3.साल 2015 में भारत ने टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन का बड़ा लक्ष्य रखने के बावजूद भी हार गया था.

4.धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर काफी रन बनते हैं, लेकिन यह स्टेडियम अधिक ऊंचाई पर स्थित है, जिससे गेंद तेजी से घूमती है.

5.अगर इस ग्राउंड पर सितंबर-मार्च के दौरान मैच होने पर शाम को ओस एक प्रमुख कारक बन जाती है. जिसकी वजह से कोई भी टीम इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं.

6.धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक टेस्ट मैच, 4 वनडे और 11 टी20 मैच हो चुके हैं.

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

3 सप्ताह ago