भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अध्यक्ष एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार को इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की ।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा को चुना गया है ।
दूसरे विकेट कीपर के स्थान के लिए दिनेश कार्तिक और दिल्ली के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बिच में होड़ थी चयनकर्ताओं ने पंत के बजाय कार्तिक को दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन करने और खेल को खत्म करने की क्षमता के कारण चुना। पंत को लेकर प्रसाद ने कहा, ‘उन्हें अभी अनुभव नहीं है और इसी वजह से कार्तिक को मौका दिया गया है।
टीम इंडिया में चौथे नंबर के लिए अंबाती रायडू और विजय शंकर के बीच होड़ थी। चयन समिति ने रायडू पर शंकर को तरजीह दी। हालांकि, शंकर के पास सिर्फ नौ वनडे खेलने का ही अनुभव है, जबकि रायडू 55 वनडे खेल चुके हैं लेकिन विजय अपने गेंदबाजी कौशल और बेहतर क्षेत्ररक्षण के कारण टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) रहेंगे।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमने आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन नहीं किया है। अगर ऐसा होता तो कई खिलाड़ी टीम में शामिल होते।