शनिवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेला। दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में विराट सेना ने हैदराबाद को हराकर अपनी आखिरी जीत दर्ज की। विराट की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही लेकिन आखिरी रोमांचक मुकाबले में टीम ने जीत दर्ज कर फैन्स को जाते-जाते तोहफा दे दिया।
जहा विराट की टीम का आईपीएल का सफर ख़तम हुआ वही स्टेडियम में बैठी RCB की एक फैन रातोरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई।मैच के दौरान कैमरामैन ने स्टेडियम में बैठी एक लड़की पर सबका ध्यान केंद्रित कर दिया। ऑफ शोल्डर लाल क्रॉप टॉप पहने हुई वह लड़की RCB का फ्लैग हाथ में लिए टीम के लिए चीयर कर रही थी वही उसकी खूबसूरती देख केमरामेन ने मैच के दौरान कई बार उस पर अपना कैमरा फोकस किया और वो लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई।
बैंगलोर की जीत पर भी इस लड़की ने जमकर जश्न मनाया। इसके बाद RCB की यह फैन गर्ल सोशल मीडिया पर रातों-रात सेलिब्रिटी बन गई। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इस लड़की को नया नेशनल क्रश तक घोषित कर दिया।
आखिर कौन है ये इंडिया का नया क्रश
इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक इस मिस्ट्री गर्ल का नाम दीपिका घोष है। दीपिका के पिता का नाम बिरेन घोष, मम्मी का नाम रागिनी घोष और बहन का नाम राधिका घोष है।
284 पोस्ट के साथ दीपिका के इंस्टाग्राम पर 223k फॉलोवर्स है दीपिका के लाइमलाइट में आते ही उनके नाम से इंस्टाग्राम पर कई फर्जी एकाउंट्स भी बन गए जिसका क्लेअरिफिकेशन खुद दीपिका ने किया और कहा की उनका सिर्फ एक ही अकाउंट है और किसी अन्य फर्जी अकाउंट से रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है।
दीपिका का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी कई खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है। दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई सेलिब्रिटीज के साथ फोटोज भी शेयर की हुए है सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, आलिआ भट्ट, मीका सिंह के साथ उनकी तस्वीरें काफी खूबसरत लग रही है ।और इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है की दीपिका का बॉलीवुड से कुछ कनेक्शन तो जरूर है। दीपिका ने अपने एक फोटोशूट की तस्वीर भी शेयर की है जिसमे वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ रही है।
दीपिका ने कैलिफोर्निया के स्क्रिप्स कॉलेज से डांस में महारत हासिल की। वह बचपन से ही डांसर रही हैं और कंटेम्पररी , बैले, बॉलीवुड, हिप-हॉप, जैज़, अफ्रीकी डांस और मॉडर्न थेरॉपी डांस में ट्रेनिंग ली हुई है। दीपिका ने प्रसिद्ध मार्था ग्राहम डांस कंपनी के साथ फ्रांस और पेरिस में स्टेज शो भी किये है।
दीपिका ने मुंबई और बंगलोरे में डांस भी सिखाया है वह अभी बच्चो और बड़ो को ग्रुप और इंडिविजुअल डांस भी सिखाती है साथ ही शादियों और इवेंट्स में कोरिओग्राफी भी करती है।
ढिंचाक गर्ल पूजा, विंकल गर्ल प्रिय प्रकाश वारियर के बाद अब नया इंटरनेट सेंसेशन है दीपिका घोष अब देखना ये है की दीपिका की ये पॉपुलारिटी उन्हें कहा तक ले जाती है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…