त्यौहारों का सीजन चल रहा है.और इस सीजन में आपको एक से बढ़कर एक बंपर ऑफर मिल रहे हैं. जिसमें आप महंगे से महंगे आईटम सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. ज्यादातर लोग इस समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीद रहे हैं.जो काफी कम दामों में मिल रहे हैं. यहां हम आपको अच्छी क्वॉलिटी के ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 40000 हजार रूपये में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं 40000 हजार रुपए की रेंज में आने वाले अच्छे मोबाईल फोन के बारे में.
वनप्लस 11R-₹39,991(OnePlus 11R-₹39,991)
वनप्लस ने अपना नया सोलर रेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है.यह प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज है. इसे वनप्लस के वेबसाइट, स्टोर ऐप, एक्सपीरिएंस स्टोर और अमेजन से खरीदा जा सकता है.फोन में 6.74 इंच एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट, 50MP कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.फोन की कीमत 45,999 रुपये है.पर फेस्टिवल ऑफर में यह आपको 39,991का मिल जायेगा.
ओप्पो reno 8 Pro-₹37,990(oppo reno 8 pro-₹37,990)
ओप्पो Reno 8 Pro मोबाइल 18 जुलाई 2022 में लॉन्च हुआ था.यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है.जिसका रिजॉल्यूशन 2412×1080 पिक्सल (FHD+) है.इसका पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं.डिस्प्ले में कई गोरिल्ला ग्लास 5 प्रकार के प्रोटेक्शन भी हैं.ओप्पो Reno 8 Pro फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 5जी प्रोसेसर के साथ आता है. ओप्पो Reno 8 Pro प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.ओप्पो Reno 8 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है.ओप्पो Reno 8 Pro एक ड्यूल सिम (जीएसएम और जीएसएम) मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। ओप्पो Reno 8 Pro का डायमेंशन 161.20 x 74.20 x 7.34mm (height x width x thickness) और वजन 183.00 ग्राम है। फोन को कॉस्मिक ब्लैक और रेनबो स्पेक्ट्रम कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.इसका कैमरा 50-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) का है.
ओप्पो Reno 10 Pro 5G ₹ 36,000(Oppo Reno 10 Pro 5G ₹ 36,000)
ओप्पो Reno 10 Pro 5G मोबाइल 10 जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ था.यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1240×2772 पिक्सल (FHD+) है.इसका पिक्सल डेंसिटी 450 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं.ओप्पो Reno 10 Pro 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आता है. ओप्पो Reno 10 Pro 5G सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.ओप्पो Reno 10 Pro 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ओप्पो Reno 10 Pro 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। ओप्पो Reno 10 Pro 5G का डायमेंशन 163.00 x 74.00 x 7.60mm (height x width x thickness) और वजन 186.00 ग्राम है। फोन को Brilliant Gold, Colorful Blue, और Moon Sea Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है.इसमें आपको 50MP + 8MP + 32MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
जानिए भारत ने कितने मैचों में न्यूजीलैंड को मात दी
Nothing Phone 2 ₹39,999(Nothing Phone 2 ₹39,999)
Nothing Phone 2 को व्हाइट और डार्क ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है.Nothing Phone 2 में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है जिसके साथ एडैप्टिव रिफ्रेश रेट (120hz-1z) मिलता है. फोन का फ्रेम एल्यूमीनियम का है जो कि 100% रिसाइकल है. इसमें 80% रिसाइकल प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। Nothing Phone 2 में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है.फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है.Nothing Phone 2 के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 50 मेगापिक्सल के हैं.फोन के साथ Sony IMX890 सेंसर है.फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.कैमरे के साथ 18 बिट इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) का सपोर्ट है। कैमरे के साथ HDR का भी सपोर्ट है.
वीवो V27 Pro ₹ 37,999(Vivo V27 Pro ₹ 37,999)
Vivo V27 Pro में 4nm MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया गया है जिसके साथ 12 जीबी तक की रैम दी गई है.फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V लेंस है.दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.फोन में 50 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. कलर्स और डिटेलिंग एकदम परफेक्ट है.आपको पिक्चर क्वालिटी एकदम क्लियर दिखाई देंगी.
टेक्नो Phantom X2 ₹ 36,998(Techno Phantom X2 ₹ 36,998)
टेक्नो Phantom X2 मोबाइल 7 दिसंबर 2022 में लॉन्च हुआ था.यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.80-इंच डिस्प्ले के साथ आता है.इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट रहता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.जिसमें 64MP RGBW(G+P)+13MP+2MP सेंसर फिट किए गए हैं.फोन ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट करता है.फोन में 5160mAh बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
वनप्लस 10T 5G ₹ 39,999(OnePlus 10T 5G ₹ 39,999)
वनप्लस 10T 5G मोबाइल 3 अगस्त 2022 में लॉन्च हुआ था.यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं. वनप्लस 10T 5G फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है.OnePlus 10T 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का GC02M1 मैक्रो सेंसर है.सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL S5K3P9 सेंसर दिया गया है.
वीवो V29 Pro ₹39,999(Vivo V29 Pro ₹39,999)
Vivo V29 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है.Vivo V29 प्रो में 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,300nits पीक ब्राइटनेस और 2160Hz तक पीडब्लूएम डिमिंग मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का वाइड-एंगल सेंसर है.सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस डिवाइस में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर है.
सैमसंग Galaxy A54 5G ₹ 37,499(Samsung Galaxy A54 5G ₹ 37,499)
Samsung ने अपनी A-सीरीज में एक नया वेरिएंट जोड़ा है. कंपनी ने Samsung Galaxy A54 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट वाला Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है. इसमें सैमसंग का इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट 6.6-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
iQOO 9T 5G ₹ 36,999(iQOO 9T 5G ₹ 36,999)
iQoo 9T 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप है.iQoo 9T 5G में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है.इसके अलावा इसमें 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसमें इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.नीचे की ओर स्पीकर और टाईप-सी पोर्ट मिलता है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…