Tellytown News

सोशल मीडिया पर अविका गौर ने किया अपने प्यार का इज़्हार, शेयर की बॉयफ्रेंड संग तस्वीर

टीवी शो बालिका वधु से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली छोटी आनंदी यानि एक्ट्रेस अविका गौर अपनी पर्सनल लाइफ को ले कर आज कल चर्चा में बनी हुई है. अपनी लाइफ में अविका ने अपना प्यार पा लिया है. अविका ने अपनी इस ख़ुशी को सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज और लम्बे प्यारे नोट के साथ खुल कर अपने फैंस के साथ शेयर करी है.

Avika Gaur shares a photo with her boyfriend

एक्ट्रेस अविका गौर एक्स रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं. अविका ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है और मिलिंद के साथ कई फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. फोटोज के साथ अविका ने लंबा मैसेज लिखा है और अपने दिल की बात खुल कार ब्यान की है. अविका ने अपने नोट को आइकॉनिक फ्रेंच गीत La Vie En Rose से शुरू किया, जिसका मतलब है Life Is Pink यानि ज़िंदगी ख़ूबसूरत है.

साथ ही अविका ने लिखा: मेरी दुआओं का जवाब मिल गया. मुझे मेरे जीवन का प्यार मिल गया. यह विनम्र इंसान मेरा है और मैं हमेशा के लिए उसकी हूं. हम सभी को एक साथी की ज़रूरत होती है, जो हमें समझे, विश्वास करे, प्रेरित करे, बढ़ने में मदद करे और सच में हमारे लिए फ़िक्र करे. लेकिन, ज़्यादातर को लगता है कि ऐसा साथी मिलने असंभव है. इसलिए यह सपने जैसा लगता है, लेकिन यह हक़ीक़त है. आप सबके लिए मैं प्रार्थना करती हूं. मैं चाहती हूं कि आप सब भी वही महसूस करें, जैसा मैं आज कर रही हूं. आनंद की पराकाष्ठ. प्यार की प्रचुरता. मेरा दिल गदगद है और जज़्बात बेशकीमती. मैं ऐसा अनुभव करवाने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूं. यह मेरे जीवन का सबसे अहम अध्याय होने जा रहा है. लोग क्या कहेंगे वाले विचार अब जा चुके हैं. इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती हूं.

Avika Gor and Milind Chandwani

अंत में अविका मिलिंद को छेड़ते हुए लिखती हैं कि इससे ज़्यादा तारीफ़ करूंगी तो मिस्टर चंदवानी चांद तक उड़ेगा. हालांकि, यह गंदा मज़ाक था, लेकिन संगत का असर है. चलो जाओ, सब ख़ुश रहो अब. मैं तुम्हें दिल की गहराइयों से प्यार करती हूं. मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया.

वही मिलिंद चंदवानी ने भी अपने सोशल मीडिया पर अविका के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, और उन्होंने भी अविका के लिए एक क्यूट सा लम्बा नोट लिखा है. बता दें कि अविका गौर कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रिएलिटी शोज भी कर चुकी हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago