ये बात तो हम सभी जानते है की बॉलीवुड एक्टर्स एक फिल्म के लिए अच्छी खासी मोटी रकम फ़ीस के तोर पर वसूलते है जो कई बार करोडो में होती है। पर क्या आपको पता है टेलीविज़न पर भी कुछ ऐसे कलाकार है जो फ़िल्मी एक्टर के जितना ही कमा लेते है। जहा पॉपुलैरिटी के मामले में छोटे परदे के एक्टर्स बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से कम नहीं है वही कमाई के मामले में भी कुछ टेलीविज़न कलाकारों ने फ़िल्मी सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है ।आइये जानते है ऐसे ही कुछ टीवी कलाकारो के बारे में जो लाखो में लेते है एक दिन की फ़ीस
फीस: 60 से 80 लाख रूपए
भारत ही नहीं विदेशो में भी अपनी कॉमेडियन के दम पर लोगो के दिलो में जगह बना चुके कपिल शर्मा इस टाइम के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टीवी कलाकार है रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेडी के बादशाह कपिल अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ के एक एपिसोड के लिए 60 से 80 लाख रुपए चार्ज करते है।
फीस: 25 लाख रूपए
हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आये एक्टर सुनील ग्रोवर भी ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ के हर एपिसोड के लिए अच्छी खासी रकम वसूलते है डॉ. मशहूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू भाभी के नाम से इंडस्ट्री में पॉपुलर सुनील ग्रोवर लिए 25 लाख रुपये का चार्ज लेते हैं |
फीस: 3 लाख रूपए
हाल ही में एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ से छोटे परदे पर 7 साल बाद वापसी कर रहे एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अब तक के सभी कलाकारों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। जी है करण ने इस शो में मिस्टर बजाज का रोल करने के लिए एकता से 75 लाख रुपए महीने की फीस मांगी है और एकता भी उन्हें इतनी मोटी रकम अदा करने के लिए राजी हो गई है। करण की एक दिन की फीस 3 लाख होगी। दिन में 12 घंटे और महीने में 25 दिन काम करने की डिमांड के साथ ही करण टीवी के सबसे महंगे कलाकारों में शामिल हो गए है।
फीस: 2.25 लाख रूपए
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहता है’ में अपनी मासूमियत से लाखो दिलो में जगह बना चुकी हिना खान ने एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी में कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभा कर सबको चौका दिया। इस शो में अपनी फीस को लेकर हिना अब टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई है।वो कोमोलिका का किरदार निभाने के लिए 2.25 लाख रूपए पर एपिसोड चार्ज करते थी। हिना फिल्मो में एक्टिंग को लेकर अब ये शो छोड़ चुकी है।
फीस: 1.75 लाख रूपए
अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘काफिर’ को लेकर सुर्खियों बटोर रहे मोहित रैना सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए एक दिन की शूटिंग के लिए तकरीबन 1.75 लाख रुपए चार्ज करते थे। अपने शोज में हमेशा टफ रोल करने वाले मोहित रैना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
फीस: 1.5 लाख रूपए
टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस समय के सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक है। इसमें जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी प्रतिदिन के हिसाब से तक़रीबन 1.5 लाख फीस लेते हैं।
फीस: तकरीबन 1.2 लाख रूपए
सीरियल “ये है मोहब्बतें” में लीड किरदार करने वाले करण पटेल की पॉपुलैरिटी भी किसी फ़िल्मी सितारे से कम नहीं है। एकता कपूर के इस शो में लम्बे समय से काम कर रहे कारन पटेल एक दिन के शूट का तकरीबन 1.2 लाख चार्ज करते हैं।
फीस: तकरीबन 1 लाख रूपए
‘ये है मोहब्बतें’ में कारन पटेल की पत्नी का किरदार निभा रही लीड रोल निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी छोटे परदे पर काफी पॉपुलर है। ‘ये है मोहब्बतें’ में लीड एक्ट्रेस का रोले निभा रही दिव्यांका एक दिन की शूटिंग के लिए तक़रीबन एक लाख रूपए लेती हैं।
फीस: तकरीबन 1 लाख रूपए
टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विंगेट का नाम भी फीस के मामले में टॉप पर है। जेनिफर ने कई टीवी शोज में काम किया है। उन्हें आखिरी बार सीरियल बेपनाह में देखा गया था। बता दें कि जेनिफर हर एपिसोड का तकरीबन एक लाख रुपए लेती थीं। हाल ही में जेनिफर ALT Balaji की शो Code M से वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रही है ।
फीस: 1. 25 से 1.50 लाख रूपए
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस साक्षी तवर लम्बे समय से इस इंडस्ट्री पर राज कर रही है। वे काफी पुरानी कलाकार हैं और कई सीरियल्स में काम कर काफी फेमस भी हो गई हैं. ऐसे में वो आज भी हर एपिसोड के लिए 1 से 1.50 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…