टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर व होस्ट जय भानुशाली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों गोवा में हैं, जहां वो अपनी बेटी तारा भानुशाली के साथ एंजॉय कर रहे हैं। माही ने अपनी बेटी संग इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बेटी पर प्यार लुटाते हुए माही ने एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ प्यारे से कैप्शन में लिखा है “तुम मेरी सनशाइन हो तारा हो .. कुछ तो अच्छा होगा मेने ज़िन्दगी में की इतनी खूबसूरत लड़की मुझे मम्मा कहकर बुलाती है। मैं वास्तव में कर्म और अच्छे कामों में विश्वास करती हूँ, यह हमेशा वापस आता है।
तारा के ऑफिसियल इंस्टाग्राम से भी कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की गई है जिसमे लिटिल स्टार तारा बीच पर एन्जॉय करते हुए नजर आ रही है फैंस को तारा की यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही है।
जय भी काफी टाइम बाद गोवा पहुंच कर काफी रिलेक्स महसूस कर रहे है। बीच से एक तस्वीरें शेयर करते हुए जय ने लिखा “इस दिन का इंतजार था जब से लॉक डाउन हुए है। #sundown #goa समुद्र तट खाली हैं गोआ वास्तव में कुछ सुंदर रंग दिखा रहा है जो मैंने पहले कभी नहीं देखा है
बता दे जय और माही ने बेटी तारा का भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, जिस पर करीब एक लाख दस हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। हालांकि, इसे तारा के पैरेंट्स ही हैंडल करते हैं। जय और माही अपनी बिटिया रानी के वीडियो व फोटो शेयर करते रहते हैं जिससे तारा फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई है।