टेलीविज़न शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आलिया का नेगेटिव किरदार निभा कर घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह ने अपने फैंस के साथ एक खुश खबरी शेयर की है। दरसल शिखा सिंह जल्द ही माँ बनने वाली है। शिखा सिंह और उनके पति करण सिंह प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दोनों पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं।
शिखा की प्रेग्नेंसी का यह सातवां महीना चल रहा है। शिखा और करण ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए शिखा की प्रेगनेंसी की खबर शेयर की है ।
करण ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है यह खुशखबरी शेयर करते हुए करण ने लिखा है “हमारा डॉग खुश नहीं है क्योंकि उसका सुकून छीन लिया जाएगा और परिवार में एक नया सदस्य जुड़ जाएगा।”
शिखा की डिलीवरी डेट जून की है लेकिन मौजूदा हालातो के चलते वह इन दिनों थोड़ा घबराई हुई हैं और Covid-19 की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और घर के सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रख रही हैं।
शिखा ने TOI को दिए अपने इंटरव्यू में बताया की ‘जब करण और मैंने फैमिली प्लानिंग के बारे में फैसला लिया तब किसी ने नहीं सोचा था कि यहां कोरोना जैसी बीमारी की एंट्री होगी। मैंने प्रॉडक्शन हाउस को पहले ही बता दिया था कि मैं प्रेग्नेंसी की वजह से अप्रैल से ब्रेक पर रहूंगी और उन्होंने भी अपनी सहमति जता दी थी, लेकिन इस Covid-19 की वजह से मैं मार्च से ही ब्रेक पर हूं।’
शिखा ने बताया, ‘मेरे पति पायलट हैं और लॉकडाउन की वजह से वह भी घर पर ही हैं, वर्ना वह ट्रैवल कर रहे होते। इन दिनों घर का सारा काम हम दोनों खुद ही कर रहे हैं। मेरे पति टेक्नॉलजी एक्सपर्ट हैं और उन्होंने मेरे लिए रोबॉट जैसा मॉपिंग मशीन खरीद दिया है, जिससे कि पूरा फ्लोर खुद ही साफ हो जाता है।’ मै अपनी फॅमिली और पेट के लये खाना बनती हु।
शिखा आगे कहती हैं हरियाणा से उनकी माँ और बहन उनके पास मुंबई आने वाले थे लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से यह मुमकिन नहीं। हमारा घर हॉस्पिटल से बहुत पास है। ऐसे में डॉक्टर्स हमें ऑनलाइन क्लासेस दे रहे हैं कि कैसे ऐसे वक्त में प्रेग्नेंसी में खुद और बेबी का ध्यान रखना चाहिए।
शिखा ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद भी वह कुछ महीने सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगी।शिखा कहती हैं कि बेबी के आने के बाद काम पर वापस जाने से पहले मैं क्वॉरंटाइन होने वाली हूं। बेबी के साथ मैं बाहर जाने का सोच भी नहीं सकती हूं।
कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शिखा ने मई 2016 में करण से शादी कर ली। बता दें कि शिखा ने अपने करियर की शुरुआत ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ सीरियल से की थी। इसके बाद वे ‘न आना इस देस लाडो’, ‘ससुराल सिमर का’, घर की लक्ष्मी बेटिया, ‘उतरन’ और ‘लाल इश्क’ जैसे कई टीवी शो में काम कर चुकी है ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…