टीवी का सबसे चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन आज 19 अगस्त से शुरू हो रहा है।11वें सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का फासला है। लेकिन इसके साथ ही ये चर्चा है कि केबीसी 11 का पहला कंटेस्टेंट कौन होगा? इस सवाल का जवाब सामने आ गया है।
19 अगस्त को केबीसी के पहले एपिसोड में हॉट सीट पर बैठेंगीं रायपुर की चित्रलेखा राठौर। चित्रलेखा रामकृष्ण केयर में डॉक्टर हैं, उनका सपना था अमिताभ बच्चन से मिलने का, इसलिए सालों से वो लगातार इस शो में आने की कोशिश करती रही थीं और आज उनका यह सपना पूरा हो जायगा ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्ररेखा के पास केबीसी से 8 मई को पहला फोन कॉल आया था. इसके बाद उनसे 3 सवाल भी पूछे गए। उनका भोपाल (मध्य प्रदेश) में ऑडिशन हुआ, ऑडिशन के बाद मुंबई के लिए चयन हुआ। यहां से टॉप टेन कंटेस्टेंट में आने के लिए भी चित्ररेखा को मेहनत करनी पड़ी।
फास्टेस्ट फिंगर राउंड में उनका सिलेक्शन हो गया और वो हॉट सीट पर पहुच गयी। केबीसी में आने को लेकर चित्ररेखा ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा ही है।
कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का थीम है “अड़े रहो.” इस टैगलाइन से जुड़े शो के कई वीडियो भी पहले जारी किए गए हैं. इनमें ये बताया गया है कि अगर आपके अंदर सपनों को पूरा करने का, कुछ कर दिखाना का जज्बा है तो अड़े रहो।
‘कौन बनगा करोड़पति’ का पहला सीजन 3 जुलाई साल 2000 में आया था और अमिताभ बच्चन ने पहली बार किसी टेलीविजन शो को होस्ट किया था। अमिताभ केबीसी के अब तक 9 में से 8 सीजन होस्ट कर चुके हैं। ये उनका 9वां सीजन होगा. केबीसी का सिर्फ तीसरा सीजन ही ऐसा है, जिसे अमिताभ ने नहीं, बल्कि शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
कौन बनेगा करोड़पति का इस बार का सेट कुछ ज्यादा की स्टाइलिश बना है, वहीं अमिताभ बच्चन की एंट्री भी बेहद दमदार होने वाली है। इस नए सीजन में काफी कुछ नया होने जा रहा है। हालांकि क्या खेल के नियमों और इनाम की धनराशि में भी कुछ परिवर्तन किए जाएंगे ये अब तक खुलासा नहीं किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सबसे बड़ा बदलाव शो की ट्यून में किया गया है। 19 साल से जारी केबीसी के सफर में सबसे यादगार अब तक इसकी ट्यून रही है, जिसे घर-घर में पहचान मिली है। सालों के सफर में पहली बार शो की नई ट्यून आने जा रही है. इस ट्यून को सैराट और धड़क फिल्म के कम्पोजर अजय-अतुल ने बनाया है।