नागिन 5 शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना के करैक्टर चील और नागिन के बीच की प्रेम कहानी पर बेस्ड है. यह शो फ्रैंचाइज़ी का पांचवा सीज़न है और पहले से ही इसे बहुत प्यार मिल रहा है. नागिन 5 के फैंस सुरभि और शरद की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं. जब शो शुरू हुआ था, तो मोहित और सुरभि के बीच की प्रेम कहानी पर शो फोकस होने वाला थी, लेकिन यह देखते हुए कि फैंस को पहले एपिसोड से ही बानी पसंद थी, निर्माताओं शो मे कुछ बदलाव करने वाले है.
सीरियल में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है. सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल अपने किरदार बानी, वीर और जय के रूप में अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर रहे हैं. शो में फैंस इस तिकड़ी को बहुत पसंद करते हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, बानी और वीर को शकूरा, जय, मयूरी और शुक्ला के जाल से छूट गए हैं. हालांकि जय का सच अभी भी बानी के सामने नहीं आया है और वह अभी भी बानी और वीर को मारने की योजना बना रहा है. वीर पहले से ही जानता है जय आदि नाग है और उसके बुरे इरादों के बारे में भी उसे पता है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स वीर के जिंदगी में एक नयी लड़की की इंट्री का प्लान बना रहे हैं जो उसे बानी से अलग करने की कोशिश करेगी. शो में लव-ट्राएंगल नजर आनेवाला है. यह शो टीआरपी लिस्ट में आगे तो बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी फ्रैंचाइज़ी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है. इसलिए, कहानी को नए ट्विस्ट देकर दर्शकों को झुकाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.
साथ ही खबरें है कि शो में मोहित सहगल उर्फ जय का किरदार खत्म होने वाला है. शो को लेकर सोशल मीडिया में कुछ अलग तरह की खबरें हैं कि मोहित सहगल उर्फ जय के शो छोड़ने के बाद ‘कुमकुम भाग्य’ फेम अरिजीत तनेजा शो में इंट्री करेंगे. अरिजीत तनेजा के किरदार को बानी से प्यार हो जाएगा और हम फिर से नए किरदार बानी और वीर के बीच एक लव ट्राएंगल देखेंगे. अरिजीत तनेजा भी शो में एक निगेटिव किरदार निभाएंगे. फिलहाल शो की तरफ या एक्टर की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…