छोटे पर्दे की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सनाया ईरानी आज 17 सितंबर को अपना 38 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। सनाया ने ये खास दिन पति सहगल, बेस्ट फ्रेंड दृष्टि धाम उनके पति नीरज खेमका और अपने कुछ दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। सनाया ने अपने सोशल मीडिया ऊपर दो तस्वीरें शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा है इंस्टाग्राम वर्सस रियलिटी। देखिये में कैसे अपने बर्थडे में एंटर हुई। जब यह 2020 है कुछ भी आश्चर्य नहीं है। दोस्तों के साथ मस्ती भरी रात।
सनाया ने अपने बर्थडे पर प्रिंसेस के क्राउन वाला केक कट किया। मोहित ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर हुए लिखा “हैप्पी बर्थडे माय बेबी। तुम्हारा 100 वा जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाने के सिवाय मै कुछ और नहीं चाहता हु।
आज के दिन मैं इस दुनिया में तुम्हे लाने के लिए और मुझे अपने जीवन का सबसे कीमती उपहार देने अंकल आंटी को धन्यवाद देना चाहता हूं। थैंक्स तो माय डैड जिन्होंने मुझे बंबई आने के लिए कहा, अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं तुमसे कभी नहीं मिला होता। मैं खुशनसीब हूं।मेरे जीवन का प्यार होने के लिए धन्यवाद, मेरी पत्नी, मेरे दोस्त, मेरी सोलमेट , मेरी को स्टार चशमिश और अब मेरे बाल स्टाइलिस्ट भी। बेबी आने वाले सालो में आपको सभी ख़ुशी और awsome वर्क मिले। काश 2021 तुम्हारा साल हो जैसा तुम कहती हो। जो तुम चाहो तुम्हे मिले। भगवान आपके चारों ओर अपनी ढाल बनाए रखें। एक बार फिर जन्मदिन मुबारक हो मेरी अमेजिंग, डैज़लिंग, गॉर्जियस वाइफ हमेशा प्यार सनाया ईरानी।
आपको बता दे सनाया का जन्म 17 सितंबर साल 1983 को मुंबई के पारसी परिवार में हुआ। सनाया ने MBA की पढाई के दौरान अपनी माँ के कहने पर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर अभिनय किया। सनाया ने अपने करियर की शुरुवात साल 2006 में आमिर खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म फना से की थी। साल 2007 में आये शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से सनाया ने अपने टेलीविज़न डेब्यू किया। इसके बाद वह कई सीरियल्स में नजर आईं।
2016 में उन्होंने टीवी के मशहूर अभिनेता मोहित सहगल से शादी की। दोनों ने मिले जब हम तुम सीरियल में साथ काम भी किया था। इसके बाद लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…