टीवी के पर्दे पर 40 के बाद लीड रोल में दिखी ये एक्ट्रेस

Older age lead role actresses

टेलीविज़न के पर्दे पर पहले 30 40 उम्र की एक्ट्रेस को लीड रोल एक्टर एक्ट्रेस की माँ का रोल दे दिया जाता था, लेकिन अब समय बदल रहा है छोटे पर्दे में काफी बड़ा बदलाव आया है. बीते कुछ दिनों में ऐसे कई सीरियल्स आए हैं, जिसमें लीड रोल किसी कम उम्र की एक्ट्रेस ने नहीं बल्कि चालीस की उम्र पार माँए है. इन शो में वह एक पत्नी और जवान बच्चों की मां बेशक है, लेकिन इस कहानी की हिरोइन भी वह खुद है.

अनुपमा

Rupali Ganguly in Anupama
Rupali Ganguly in Anupama

स्टार प्लस शो अनुपमा एक 40 उम्र की माँ के इर्द गिर्द घूमती कहानी पर आधारित है. इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली है. वही इस शो को बनाते हुए इस शो के प्रड्यूसर राजन शाही काफी टेंशन में भी कि यह शो दर्शको के दिल को छू पायेगा भी या नहीं. लेकिन यह शो कई बार रेटिंग्स में टॉप कर चूका है. इस हफ्ते भी पहले नंबर पर रहना वाला टीवी शो रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर ‘अनुपमा’ है.

शादी मुबारक

Rajshree Thakur
Rajshree Thakur in Shaadi Mubarak

वही एक और मां की कहानी पर आधारित शो शादी मुबारक जिसकी लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर 38 साल की है. वही इस शो में माँ का रोल निभाती राजश्री बेटे-बहू की अवहेलना के बाद बतौर वेडिंग प्लानर अपनी एक नई पहचान बनाती है. कई उम्र की होने के बाद भी लोग इन एक्ट्रेस और स्टोरी को पसंद करते है. वही राजश्री ठाकुर को रति पांडे से रेप्लस कर दिया गया है. रति पांडे भी 38 साल की है.

इंडियावाली मां

Sucheta Trivedi
Sucheta Trivedi in Indiawaali Maa show as lead actress

वही सोनी टीवी का नया टीवी शो इंडियावाली मां भी 43 साल की सुचिता त्रिवेदी के इर्द-गिर्द बनाई गयी है. ‘इंडिया वाली मां, ऐसी मां की प्यारी और अपनी-सी लगने वाली कहानी है, जो कभी अपने बेटे का साथ नहीं छोड़ती, भले ही उसके बेटे को ये लगे कि उसे अपनी मां की जरूरत ना हो. टीवी पर इस शो को भी काफी पसंद किया जाता है. वही इतने सालो से सुचिता त्रिवेदी को कई रोल मिल रहे थे लेकिन उन्होंने ये शो चुना क्यूंकि इस शो में माँ के रोल में होने के बावजूद वो लीड एक्ट्रेस है.

मेरे डैड की दुल्हन

Shweta Tiwari in Mere Dad Ki Dulhan show
Shweta Tiwari in Mere Dad Ki Dulhan show

सोनी टीवी के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ की कहानी एक बेटी अंजलि तिवारी की है, जो अपने सिंगल पिता के लिए एक जीवन साथी ढूंढ रही है और चाहती हैं कि वो फिर से शादी करें. ताकि उसके पिता अपनी जिंदगी की एक नए सिरे से शुरुआत करें. इस शो में वरुण बडोला(46) सिंगल पेरेंट के रूप में नजर आये, वही श्वेता तिवारी(40) वरुण बडोला के ऑपोज़िट नजर आई. श्वेता तिवारी आज भी स्क्रीन पर उतनी ही ग्रेसफुल लगती है जितने वो 20 साल पहले कसौटी ज़िन्दगी की के टाइम लगती थी.

हमारी वाली गुड न्यूज़

Juhi Parmar in Hamari Wali Good News show
Juhi Parmar in Hamari Wali Good News show

इस शो की लीड एक्ट्रेस जूही परमार है. शो में जूही सास का किरदार निभा रही हैं.इस शो में जूही की बहू माँ बन पाने में सक्षम नहीं होती तो उसके लिए जूही एक बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है. इस शो की विचारधारा बहुत चुनौतीपूर्ण है साथ ही यह शो ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है. वही जूही परमार ने कहा कि मैं 21 साल से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और मुझे ख़ुशी है की आज भी मुझे इस तरह की लीड भूमिकाएं दी जा रही हैं.

वही मोना सिंह, गुरमीत, साक्षी तंवर जैसे 40 से ऊपर उम्र की एक्ट्रेस अभी भी टीवी शो और वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ रही है.

Related posts