कोरोना महामारी के चलते कई बुरी खबरें लगातार सुनने को मिली है, वही टीवी इंडस्ट्री से भी आज कोरोना के चलते एक बुरी खबर आई है. टीवी के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का कोरोना के कारण निधन हो गया है.
पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस से पीड़ित थीं और उनकी हालत काफी गंभीर भी थी. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. दिव्या को गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उनकी मौत की खबर उनके दोस्त युवराज रघुवंशी ने कन्फर्म कर बताई थी. वही इस खबर के बाद दिव्या के टीवी जगत के दोस्त शोक जाता रहे है.
दिव्या भटनागर के निधन पर ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्य ने शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और पोस्ट के साथ दिव्या के लिए कैप्शन लिखा: ‘जब कोई किसी के सथ नहीं होता था तो बस तुम ही होती थी. दिवु तुम ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मुझे पता है तुम्हारा जीवन बहुत मुश्किलों से भरा था. तकलीफ बरदाश करने लायक नहीं थी, पर आज मुझे पता है कि तुम एक बेहतर जगह हो, सभी तकलीफों से दूर. मैं तुम को याद करूंगी दिवु, तुम को पता था मैं तुम को चाहती थी और प्यार करती थी. बड़ी तुम थी पर बच्ची भी तुम थी. आपकी आत्मा को भगवान शांति दें. जहां भी हो तुम बस खुश रहो. तुम्हे याद किया जाएगा और याद रखा जाएगा। आई लव यू. तुम बहुत जल्दी चली गई… ओम शांति।’
साथ ही आपको बतादें की दिव्या की माँ ने इनके पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वही टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दिव्या की मां ने बताया था कि, दिव्या के पति गगन का कोई अता-पता नहीं है. दोनों ने एक साल पहले ही बहुत खुशी से शादी की थी. उसका पति एक धोखेबाज निकला. उसने उसे छोड़ दिया है. वही दिव्या के पति ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, जब दिव्या की हालत खराब हुई मैं अपने काम से बाहर था. उसकी फ्रेंड ने उसको एडमिट कराया. उसकी फ्रेंड ने उसकी फैमिली को कॉन्टैक्ट किया लेकिन मुझसे संपर्क नहीं हो पाया. मैं घर में नहीं हूं तो मुझपर आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही उससे मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है. उसके भाई और मां दिव्या से मेरी बात ही नहीं करवा रहे.’
दिव्या ने 2019 दिसंबर में ही शादी की थी.वही दिव्या भटनागर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सिवा उड़ान, जीत गई तो पिया मोरे, विश और तेरा यार हूं मैं जैसे कई शोज में दिखी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…