घूमने के शौकीन लोग देश विदेश की हर बार नई जगह पर घूमना पसंद करते है. कई लोह घूमने के लिए विदेश की जगहों को खूबसूरत समझते है लेकिन भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगह है जो विदेश को खूबसूरती को मात देती है. तो आइये आज जानते है भारत की उन खूबसूरत और दिलकश जगहों के बारे में जो विदेश से कमी नहीं है और अगर आप घूमने का शौक रखते है तो ज़िंदगी में इन जगहों पर एक बार घूमने ज़रूर जाये.
भारत में जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती पूरे देश में मशहूर है, इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है और साथ ही कश्मीर को मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है. कश्मीर में भी कई खूबसूरत जगह है जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाता है. कश्मीर में डल झील, सोनमर्ग, पहलगाम, जांस्कर और गुलमर्ग जैसे कई खूबसूरत जगह है.
राजस्थान के मरुस्थल में स्थित जैसलमेर गोल्डन शहर जैसा है. यहां जैसलमेल के किले और सुंदर झील देखने को मिलती है. जैसलमेर में अक्टूबर से मार्च तक का महीना बहुत ही अच्छा होता है. यहां पर आप ऊंट और जीप की सफारी, नाइट कैपेन एंजॉय कर सकते है.
इंडिया में केरल भी बेहद खूबसूरत जगह है यहां कई खूबसूरत बीच है, लेकिन केरल सिर्फ खूबसूरत बीच के लिए ही नहीं बल्कि यहां स्थित मुन्नार के लिए भी फेमस है. केरल के मुन्नार का टी गार्डन बेहद खूबसूरत है. यहां चारों तरफ फैली हरियाली और प्राकृतिक के खूबसूरत नजारें लोगों के दिलों में घर कर जाते है. इसलिए आप एक बार इस खूबसूरती को देखने ज़रूर जाये.
लद्दाख न केवल अपनी सुंदर पहाड़ियों बल्कि रास्तों, नदियों के लिए बहुत पसंद किया जाता है. लद्दाख में चारों तरफ भूरे और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलते है जो मन को मोह लेते है. लद्दाख नाइट कैंप के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है. यहां कई एडवेंचर्स चीजें की जा सकती हैं, जैसे हाइकिंग, क्लाइम्बिंग और कैंपिंग का भी मजा लिया जा सकता है.
उत्तराखंड स्थित नंदा देवी बेहद खूबसूरत जगह है. नंदा देवी भारत की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी है. इसकी पहाड़ियों के ऊपर का हिस्सा बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है. नंदा देवी में प्राकृति की खूबसूरती का आंनद लेने के लिए आपको एक बार इस जगह पर ज़रूर जाना चाहिए.
तमिलनाडु के धरमपुरी जि़ले में कावेरी नदी पर स्थित होगेनक्कल फॉल्स बेहद खूबसूरत जगह है. होगेनक्कल फॉल्स को नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है. इस झरने का खूबसूरत नज़ारा किसी विदेशी खूबसूरती से कम नहीं है. जीवन में एक बार इस नेचुरल ब्यूटी का आनंद जरूर उठाएं.
भारत का सिक्किम भी बेहद खूबसूरत है लेकिन सिक्किम स्थित युमथांग वैली के दिलकश नज़ारे आपका मन मोह लेंगे. इस जगह को ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ भी कहा जाता है. यहां पर कई मनमोहक झीलें हैं. यहां की खूबसूरत का लुत्फ उठाने देश-विदेश से कई पर्यटक आते हैं तो एक बार आपका भी इस जगह का आनंद लेना बनता है.
ऊटी को भारत की ‘Queen Of Hills’ कहा जाता है. यह भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ऊटी उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है जो प्रकृति और पहाड़ी वाली जगह पर घूमना पसंद करते है. ऊटी ऐसी जगह है जो नीलगिरी हिल्स, चाय के बागानों और झरनों के शानदार दृश्यों के लिए भी जाना जाता है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तर भारत के उत्तराखंड राज्य में एक जंगली वन्यजीव अभयारण्य है। यह नेशनल पार्क वनस्पतियों और जीवों में धनी है जो बंगाल के बाघों की घनी आबादी लिए जाना जाता है। इस पार्क में बाघ, तेंदुए और जंगली हाथी सहित जानवर, ढिकाला क्षेत्र में घूमते हैं. जिन लोगो को जानवरों को देखने का शौक है वो एक बार इस जगह को एक्सप्लोर ज़रूर करे.
इंडिया की पिंक सिटी यानी चमचमाता गुलाबी शहर जयपुर है जयपुर किलों और शानदार महलों और शाही राजपूत विरासत के लिए जाना जाता है . जयपुर की एक और खास बात है कि यहां के लोग बहुत ही भोले और अच्छे हैं. गर्मियों में जयपुर का मौसम बहुत ही गर्म रहता है. गर्मियों में जयपुर का तापमान 45 डिग्री या उससे भी ऊपर पहुच जाता है. यदि आप यहां जाने चाहते हैं तो इसके लिए सर्दियों के मौसम को चूने, क्योंकि जयपुर घूमने आने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…