Travel

भारत के 5 सबसे भूतिया और डरावने रेलवे स्टेशन, एक तो 42 साल तक रहा बंद

भारत में कई रेलवे रूट बेहद खूबसूरत है जो लोगो के मन को मोह लेते है वही भारत में कई रेलवे स्टेशन ऐसे है जो बेहद डरवाने और भूतिया है जहां लोग जाने से भी डरते है तो आइये आज भारत के कुछ भूतिया रेलवे स्टेशन के बारे मे जानते है.

चित्तूर रेलवे स्टेशन

देश के डरावने रेलवे स्टेशन की लिस्ट में चित्तूर रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन के भूतिया कहलाने के पीछे एक कहानी है. यहां रहने वाले लोगों के अनुसार एक बार इस स्टेशन पर सीआरपीएफ का जवान हरी सिंह ट्रेन से उतरा था. ट्रेन से उतरने के बाद उसे आरपीएफ और टीटीई ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उस सीआरपीएफ की आत्मा यहां भटकती है.

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को देश का सबसे भूतिया स्टेशन माना जाता है. इस स्टेशन से जुडी कई कहानियां सुनने को मिलती है वही कहा जाता है कि यहां आने वाले यात्रियों ने सफेद साड़ी पहनी एक महिला भूत को देखा है. स्टेशन से जुड़ी इन्हीं भूतिया कहानियों के चलते इसे 42 सालों तक बंद रखा गया. लेकिन अब इसे साल 2009 में एक बार फिर सेवाओं के लिए खोला गया है.

नैनी रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बना नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन भी भूतिया स्टेशन की लिस्ट में शुमार है. इस स्टेशन के नजदीक नैनी जेल है. कहा जाता है कि इस जेल में देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले कई स्वतंत्रता सेनानी बंद थे, और उन्हें यहां कई तरह की यातना सहनी पड़ी थी जिस वजह से कई सैनिकों की मौत भी हुई थी तो कहा जाता है कि यहां उन सैनिकों को आत्मा भटकती है.

मुलुंड रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित मुलुंड रेलवे स्टेशन भी देश के भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. यहां के लोगो का मानना है कि इस रेलवे स्टेशन पर लोगों के चीखने-चिल्लाने के साथ-साथ रोने की भी आवाजें सुनाई देती हैं. वही लोगो का कहना है कि ये आवाज़े उन लोगों की है जो इस रेलवे स्टेशन की लाइनों को पार करते वक्त हादसे का शिकार हुए और उनकी मौत हो गयी.

बड़ोग रेलवे स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन भी देश के डरावने स्टेशनों में से एक है. यह रेलवे स्टेशन कालका-शिमला रूट पर देखने को मिलता है छोटा-सा ये रेलवे स्टेशन देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये स्टेशन डरावना और भूतिया भी है. बताया जाता है कि इस रेलवे स्टेशन के साथ ही एक सुरंग है जिसका नाम बड़ोग सुरंग है. इस सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने कराया था जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी तो कहा जाता है कि बड़ोग सुरंग में कर्नल बड़ोग की आत्मा घूमती है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago