India's 5 most haunted and scary railway stations, one remained closed for 42 years
भारत में कई रेलवे रूट बेहद खूबसूरत है जो लोगो के मन को मोह लेते है वही भारत में कई रेलवे स्टेशन ऐसे है जो बेहद डरवाने और भूतिया है जहां लोग जाने से भी डरते है तो आइये आज भारत के कुछ भूतिया रेलवे स्टेशन के बारे मे जानते है.
देश के डरावने रेलवे स्टेशन की लिस्ट में चित्तूर रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन के भूतिया कहलाने के पीछे एक कहानी है. यहां रहने वाले लोगों के अनुसार एक बार इस स्टेशन पर सीआरपीएफ का जवान हरी सिंह ट्रेन से उतरा था. ट्रेन से उतरने के बाद उसे आरपीएफ और टीटीई ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उस सीआरपीएफ की आत्मा यहां भटकती है.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को देश का सबसे भूतिया स्टेशन माना जाता है. इस स्टेशन से जुडी कई कहानियां सुनने को मिलती है वही कहा जाता है कि यहां आने वाले यात्रियों ने सफेद साड़ी पहनी एक महिला भूत को देखा है. स्टेशन से जुड़ी इन्हीं भूतिया कहानियों के चलते इसे 42 सालों तक बंद रखा गया. लेकिन अब इसे साल 2009 में एक बार फिर सेवाओं के लिए खोला गया है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बना नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन भी भूतिया स्टेशन की लिस्ट में शुमार है. इस स्टेशन के नजदीक नैनी जेल है. कहा जाता है कि इस जेल में देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले कई स्वतंत्रता सेनानी बंद थे, और उन्हें यहां कई तरह की यातना सहनी पड़ी थी जिस वजह से कई सैनिकों की मौत भी हुई थी तो कहा जाता है कि यहां उन सैनिकों को आत्मा भटकती है.
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित मुलुंड रेलवे स्टेशन भी देश के भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. यहां के लोगो का मानना है कि इस रेलवे स्टेशन पर लोगों के चीखने-चिल्लाने के साथ-साथ रोने की भी आवाजें सुनाई देती हैं. वही लोगो का कहना है कि ये आवाज़े उन लोगों की है जो इस रेलवे स्टेशन की लाइनों को पार करते वक्त हादसे का शिकार हुए और उनकी मौत हो गयी.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन भी देश के डरावने स्टेशनों में से एक है. यह रेलवे स्टेशन कालका-शिमला रूट पर देखने को मिलता है छोटा-सा ये रेलवे स्टेशन देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये स्टेशन डरावना और भूतिया भी है. बताया जाता है कि इस रेलवे स्टेशन के साथ ही एक सुरंग है जिसका नाम बड़ोग सुरंग है. इस सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने कराया था जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी तो कहा जाता है कि बड़ोग सुरंग में कर्नल बड़ोग की आत्मा घूमती है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…